रेलवे मुस्तैद, कई ट्रेनों को रद किए जाने की संभावना
संवाद सूत्र, जसीडीह : चक्रवाती तूफान 'फेलिन' को लेकर रेलवे प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर रखा है। इस कारण शनिवार को दरंभगा-पुरी एक्सप्रेस को आसनसोल तक ही चलाने की घोषणा की गयी है। इसके अलावा कई ट्रेनों को रद कर दिए जाने की संभावना है जिसका असर देवघर अनुकूल आश्रम में लगने वाले मेले पर पड़ सकता है। बड़ी संख्या में कोलकाता के श्रद्धालु यहां आते हैं। चक्रवात को लेकर टिकट रद कराने की होड़ मची हुई है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि चक्रवात के कारण देवघर और जसीडीह में 32 मिमी बारिश होने के आसार हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।