किसानों को जागरुक कर 31 मई तक पूरा करें फसल बीमा कार्य
फसल बीमा को लेकर पंचायत स्तर पर बैठक कर किसानों को जागरूक करें।

चतरा, जेएनएन। उप परियोजना निदेशक राजेश कुमार ङ्क्षसह ने प्रखंड के एटीएम व बीटीएम के साथ बैठक की। बैठक में परती भूमि, मृदा जांच व प्रधान मंत्री फसल बीमा योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि फसल बीमा को लेकर पंचायत स्तर पर बैठक कर किसानों को जागरूक करें।
निदेशक ने कहा कि 31 मई तक फसल बीमा का कार्य पूर्ण करें। इसके लिए उन्होंने सभी एटीएम व बीटीएम को निर्देश दिया है। मृदा जांच कराने को लेकर एटीएम व बीटीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहा कि किसान मित्रों व आर्या मित्रों के सहयोग से मृदा जांच कराएं। उन्होंने बताया कि दस हजार एकड़ परती भूमि पड़ा है। जिसे चिह्नित कर उपजाऊ बनाने का लक्ष्य है।
यह भी पढ़ें: आने वाले दिनों में सुखद गाथा लिखेंगे सुपौल के किसान
यह भी पढ़ें: लातेहार में इनामी नक्सली ललन यादव ने किया सरेंडर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।