Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोकारो में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 12:16 PM (IST)

    निगम के स्थानीय प्रबंधक दयाशंकर झा की देखरेख में गोदाम में रखे हजारों क्विंटल गेहूं में पानी पटाने का काम चल रहा था।

    Hero Image
    बोकारो में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा

    चास (बोकारो), जागरण संवाददाता। बोकारो में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। यहां वर्षो से चल रहे अनाज के खेल को आज कुछ लोगों की गुप्त सूचना के बाद चास एसडीओ सतीश चंद्रा ने पकड़ा है। निगम के स्थानीय प्रबंधक दयाशंकर झा की देखरेख में गोदाम में रखे हजारों क्विंटल गेहूं में पानी पटाने का काम चल रहा था। यह खेल वर्षो से जारी। सूत्रों का कहना रात्रि में बोमा मारकर चावल व गेहूं निकाला जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस वजन को पूरा करने के लिए उसमें उठाव से एक दिन पूर्व पानी पटा दिया जाता है ताकि सुबह में जब उठाव हो तो वजन ज्यों का त्यों रहे। हालांकि छापेमारी के बाद बचने के लिए आनन-फानन में गोदाम के पास कीटनाशक छिड़काव की मशीन लाकर मामले को सलटने का प्रयास किया गया, लेकिन वह बेकार साबित हुआ। चूंकि जिस पाइप से पानी पटाया जा रहा था वह सीधे टंकी से बोरे के स्टॉक पर रखा हुआ था। किसी भी बोरे से न तो कीटनाशक की गंध आ रही थी और न ही आसपास दवा की इतनी मात्रा उपलब्ध थी कि हजारों टन गेहूं पर छिड़का जा सके। छापेमारी के बाद एसडीओ ने कहा कि यह पूरी तरह गड़बड़ी का मामला है। 

    यहां के स्थानीय प्रबंधक के खिलाफ धनबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। इसके बाद स्टाक की जांच होगी। इस मामले की सूचना भाजपा के जिला मंत्री राहुल कुमार ने पहले प्रेस को व उसकेबाद एसडीओ को दी। 

    मामला गंभीर है, इसमें स्थानीय प्रबंधन की मिलीभगत है। जब छापेमारी की गई तो बचने के  लिए कीटनाशक छिड़काव की बात बताई गई जो कि गलत है। कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी, साथ ही पूरे स्टॉक की जांच होगी। 

    -सतीश चंद्रा, एसडीओ चास

    यह भी पढ़ें: कड़ी धूप ने किया बेहाल, क्या मिलेगी इस मौसम से निजात

    यह भी पढ़ें: समाज के जरूरतमंद वर्ग की तारणहार बनी भारती