कौसरनाग यात्रा 21 को
जागरण संवाद केंद्र, रियासी : कौसरनाग शिव स्थान पर जाने वाली तीसरी छड़ी यात्रा की तैयारी जोरशोर से चल रही है। 21 जुलाई को रियासी से यह यात्रा बारादरी मंदिर के स्वामी राम शरण दास के नेतृत्व में रवाना होगी। पहले दिन यात्री रियासी से सुंगड़ी चसाना तक बस से जाएगी। उसके बाद डेढ़ दिन का पैदल सफर कर यात्री कौसरनाग पहुंचेगी। नागपंचमी के दिन श्रद्धालु झील में स्नान कर पूजा अर्चना करेंगे। स्थानीय निवासी टाकन दास ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ पहले भी कौसरनाग की यात्रा कर चुके हैं। इस स्थान के महत्व को देखते हुए उन्होंने फिर से यात्रा पर जाने की योजना बनाई है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।