Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटबॉल एसोसिएशन व काउंसिल को मिली लश्कर की धमकी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 22 Dec 2016 02:55 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : स्थानीय युवकों को खेल गतिविधियों की तरफ प्रेरित करने का असर जहां वादी में लग

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : स्थानीय युवकों को खेल गतिविधियों की तरफ प्रेरित करने का असर जहां वादी में लगभग थम चुके ¨हसक प्रदर्शनों में नजर आ रहा है। वहीं इससे आतंकी संगठनों ने खेल संगठनों को निशाना बनाने की धमकी देना शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी में लश्कर-ए-तैयबा ने एक पोस्टर जारी कर फुटबाल एसोसिएशन और जम्मू-कश्मीर स्पो‌र्ट्स काउंसिल से जुड़े खिलाडि़यों व अधिकारियों को कौम का गद्दार करार देते हुए उन्हें अपने अंजाम के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि कश्मीर में आठ जुलाई को आतंकी बुरहान की मौत के बाद शुरू हुए ¨हसाचक्र में छात्रों और किशोरों की बढ़ती हिस्सेदारी को देखते हुए राज्य प्रशासन ने उन्हें खेल गतिविधियों से जोड़ने की योजना बनाई। इसके तहत सेना, अर्ध सैनिक बल, पुलिस और नागरिक प्रशासन ने वादी में खेल गतिविधियों का आयोजन शुरू किया। इससे पथराव में कमी आ गई। हालात भी सुधर गए।

    युवाओं खेल गतिविधियों में शामिल होने से अलगाववादियों के मंसूबे नाकाम हो गए। उन्होंने कई मस्जिदों व अन्य मंचों से युवकों, छात्रों व उनके अभिभावकों को इनसे दूर रहने को कहा, लेकिन बात नहीं बनी। अंतत: अब आतंकी संगठनों ने खुलेआम धमकी देना शुरू कर दिया है।

    लाल चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित महाराजा बाजार के एक शॉपिंग कांप्लेक्स की दीवार पर चस्पा किए एक धमकी भरे पोस्टर में लश्कर ने फुटबाल एसोसिएशन और स्टेट स्पो‌र्ट्स काउंसिल के कुछ सदस्यों के नाम लेते हुए उन पर कश्मीर की आजादी की तहरीक, इस्लाम व जिहाद को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। लश्कर ने कहा कि यह लोग पहले भी जिहाद को नुकसान पहुंचाते रहे हैं, लेकिन अब खुलकर गद्दारी कर रहे हैं। इन लोगों की मदद से छह दिसंबर को इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक समारोह इनका असली चेहरा बता देता है। पोस्टर में लिखा है कि फुटबाल एसोसिएशन कार्यालय ही जिहाद विरोधी गतिविधियों का केंद्र है। इस दफ्तर से जुड़े लोग कुछ स्कूलों, फुटपाथ पर सामान बेचने वालों के साथ मिलकर कश्मीर की आजादी और कश्मीर में इस्लाम को लागू करने की मुहिम को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

    पोस्टर में अभिभावकों से कहा गया है कि वे अपने बच्चों को ऐसे खेल संगठनों, स्कूलों व अन्य केंद्रों से दूर रखें। पोस्टर में फुटबाल एसोसिएशन और स्पो‌र्ट्स काउंसिल के सदस्यों को धमकाते हुए कहा कि उनकी नापाक हरकतों को देखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करना जरूरी हो गया है।