Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीरी बहुत ही नेक और सहृदय : महबूबा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 09 May 2016 01:00 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को राज्य के लोगों की मीडिया में नकारात्म

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को राज्य के लोगों की मीडिया में नकारात्मक छवि पेश करने की निंदा की। उन्होंने कहा कि हकीकत में कश्मीरी बहुत नेक और सहृदय हैं, लेकिन अगर आप इसे एक अंगुली दिखाओगे तो यह घूंसा ही दिखाएगा। अगर एक कदम दोस्ती का बढ़ाओगे तो यह दस कदम बढ़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महबूबा रविवार को प्रदर्शनी मैदान में खादी ग्रामोद्योग की एक प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में बोल रही थीं। केंद्रीय माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) मंत्री कलराज मिश्र भी मौके पर मौजूद थे।

    महबूबा ने कलराज मिश्र से जम्मू-कश्मीर पर विशेष ध्यान देने पर जोर देते हुए कहा कि हमारे लोग उतने बुरे नहीं, जितने मीडिया में दिखाए जाते हैं। पिछले वर्ष सोनमर्ग में भूस्खलन के दौरान सुरक्षाबलों ने पहले अपनी जान बचाई। मेरे सुरक्षाकर्मी भी भागे, लेकिन कश्मीरी लोगों ने पहले वहां मौजूद गैर रियासती यात्रियों को बचाया। एक पंजाबी परिवार ने खुद कहा कि कश्मीरियों ने जिस तरह उनकी मदद की, उससे वह हैरान हैं।

    उन्होंने कलराज मिश्र से कहा कि अगर आप इस कश्मीरी नौजवान को अंगुली दिखाओगे तो यह घूंसा ही दिखाएगा। मगर आप एक कदम चलो, यह दस कदम चलेगा। यह बहुत अच्छे लोग हैं। मीडिया में इन्हें जिस तरह दिखाया जाता है, वह सच नहीं है। कुछ लोग बुरे हो सकते हैं, लेकिन आम कश्मीर बहुत ही सहृदय हैं।

    इस दौरान महबूबा ने समारोह में मौजूद लोगों से कहा कि वह कश्मीर आने वाले लोगों से सहयोग करें ताकि कश्मीर और कश्मीरियों को लेकर उनमें जो नकारात्मक भाव पैदा हुए हैं, दूर हों।

    comedy show banner
    comedy show banner