Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद पर कई पत्थरबाज रिहा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 25 Sep 2015 01:56 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर वीरवार को पुलिस ने दक्षिण कश्मीर में आतंकी बनन

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर वीरवार को पुलिस ने दक्षिण कश्मीर में आतंकी बनने जा रहे 14 किशोर काउंसलिंग के बाद अभिभावकों को सौंप दिए। इस दौरान उत्तरी कश्मीर के जिला कुपवाड़ा में भी पुलिस ने एक दर्जन के करीब पत्थरबाजों को रिहा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में 23 लोगों को पकड़ा था जो पुलिसकर्मियों से उनके हथियार छीन, हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने की फिराक में थे।

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि इनमें से 14 युवकों को उनकी आयु व पहले किसी प्रकार की असामाजिक व गैर कानूनी गतिविधि में शामिल न देखकर उन्हें रिहा करने का फैसला किया गया। पुलिस ने इन सभी की काउंसलिंग कराई और उन्हें आतंकवाद के जम्मू कश्मीर पर होने वाले नकारात्मक प्रभाव से अवगत कराया। प्रवक्ता ने बताया कि इन सभी युवकों को ईद के मद्देनजर सहृदयता के तौर पर आज उनके अभिभावकों के हवाले किया गया है।

    इस दौरान उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा में एसपी एजाज मीर ने भी एक दर्जन के करीब पत्थरबाजों को रिहा करने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यह सभी किशोर ही थे और पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई पत्थरबाजी की विभिन्न वारदातों में संलिप्तता के कारण पकड़े गए थे। ईद का मुबारक त्योहार है, हम नहीं चाहते थे कि यह हवालात में अपने परिजनों से दूर रहें। इसके अलावा ये लड़के खुद अपनी गलती को मान चुके हैं। भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहने को यकीन दिला रहे थे। इसलिए इन्हें रिहा किया है।