Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआरपीएफ पर आतंकी हमला, दो शहीद

    By Edited By:
    Updated: Tue, 12 May 2015 01:23 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक गश्त ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया। इसमें सीआरपीएफ के एक सहायक सब इंस्पेक्टर समेत दो जवान शहीद हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी सहायक सब इंस्पेक्टर की सर्विस राइफल भी छीनकर ले गए। शहीद सीआरपीएफ कर्मियों की पहचान 90 वाहिनी के सहायक सब इंस्पेक्टर ओमकार नाथ व हेड कांस्टेबल तिलक राज के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, दोपहर 3:20 बजे सीआरपीएफ के जवान रोजाना की तरह गश्त पर निकले। जवानों का दल जब अनंतनाग जिले के हलमुला संगम से गुजर रहा था तो पहले से घात लगाए बैठे दो से तीन आतंकियों ने बिना कोई मौका देते हुए सीआरपीएफ जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इससे सीआरपीएफ के सहायक सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल खून में लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। इस बीच, आतंकी सहायक सब इंस्पेक्टर ओमकार नाथ की राइफल छीनकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेरे में लेकर आतंकियों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया, जो देर शाम तक जारी रहा। एसपी अनंतनाग अब्दुल जब्बार ने कहा कि हमलावर आतंकियों की धरपकड़ के लिए व्यापक स्तर पर अभियान जारी है।

    ----------------