Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या

    By Edited By:
    Updated: Wed, 01 Jan 2014 01:03 AM (IST)

    जागरण ब्यूरो, श्रीनगर : पुलिस ने कुलगाम में एक ग्रामीण द्वारा कथित तौर पर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की गुत्थी को सोमवार को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने कहा कि मृतक ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर उसे मौत के घाट उतारा था। फिलहाल, दिवंगत की पत्नी अपने प्रेमी संग पुलिस हवालात में हैं। दोनों के खिलाफ हत्या करने, हत्या की साजिश रचने व सुबूतों को मिटाने के आरोप में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 दिसंबर को मौतरगाम गांव के बाहरी छोर पर अब्दुल रशीद डार नामक एक स्थानीय ग्रामीण का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया था। कहा जा रहा था कि उसने आत्महत्या कर ली है, लेकिन जिस तरह से उसका शव मिला था, उससे पुलिस को संदेह था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू करते हुए दिवंगत के परिजनों व दोस्तों के अलावा कुछ ग्रामीणों से भी पूछताछ की। लेकिन कोई भी यह नहीं बता पाया कि रशीद डार ने आत्महत्या क्यों की होगी। जांच के दौरान पुलिस को दिवंगत की पत्नी के बयान भी परस्पर विरोधी मिले। इसके अलावा कुछ लोगों ने उसकी पत्नी के बारे में भी पुलिस को बताया और कहा कि दोनों के बीच अक्सर तनाव रहता था। पुलिस ने इस पर अपना ध्यान उसकी बीबी की गतिविधियों पर केंद्रित किया और जल्द ही उसके हाथ एक अहम सुराग लग गया।

    पुलिस ने दिवंगत अब्दुल रशीद की पत्नी मुजमिला अख्तर और अली मुहम्मद डार नामक एक स्थानीय युवक को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पूछताछ में दोनों टूट गए और उन्होंने बताया कि उनका आपस में प्रेम प्रसंग था। अब्दुल रशीद डार दोनों के बीच रुकावट बन रहा था, इसलिए उन्होंने उसे अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई। अली मुहम्मद ने बताया कि मुजमिला ने उसे 21 दिसंबर को योजना के मुताबिक अपने घर बुलाया। अंधेरा होने पर उन्होंने अब्दुल रशीद डार का गला दबा कर मार डाला। किसी को शक न हो, इसके लिए उन्होंने उसके गले में रस्सी डाली और उसके शव को गांव के बाहर एक बाग में पेड़ के साथ लटका दिया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर