Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुंछ व परगवाल में रातभर गोलाबारी करती रही पाक सेना

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Sep 2017 01:58 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, पुंछ : पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार तनाव बढ़ा रहा

    पुंछ व परगवाल में रातभर गोलाबारी करती रही पाक सेना

    जागरण संवाददाता, पुंछ : पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार तनाव बढ़ा रहा है। पाक सेना बुधवार रातभर पुंछ के खड़ी करमाड़ा व साब्जियां सेक्टर में गोलाबारी करती रही। जम्मू की अखनूर तहसील के परगवाल सेक्टर में भी पाक ने रात दो बजे तक गोले दागे। पुंछ में भारतीय सेना ने पाक को करारा जवाब दिया। सीमा पार नुकसान की कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं है, लेकिन पाक सेना व पाकिस्तान के अस्पतालों की एंबुलेंस सीमा पर आती-जाती रहीं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पाक सेना को भी काफी नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा पर गोलाबारी से सीमांत लोगों में दहशत का माहौल है। सीमांत लोगों का कहना है कि एक ही बार पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए, ताकि रोज-रोज की गोलाबारी बंद हो सके। परगवाल और पुंछ के लोगों को फिर डर सताने लगा है कि उन्हें कहीं पलायन न करना पड़े। बता दें कि बुधवार को पुंछ में पाक गोलाबारी में बीएसएफ के तीन जवानों सहित पांच लोग घायल हो गए थे।

    -----------------------