खुले आसमान के नीचे करते हैं ट्रेन का इंतजार
...और पढ़ें

जागरण संवाद केंद्र,कठुआ : आदर्श रेलवे स्टेशन की श्रेणी में घोषित कठुआ रेलवे स्टेशन पर आज भी यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं। राज्य के प्रवेश पर बने इस स्टेशन पर प्रतिदिन 35 ट्रेनों का ठहराव होता है। इसमें हजारों यात्रियों का आवागमन होता है, लेकिन 40 साल से प्लेटफार्म का विकास नहीं हुआ। दूसरे प्लेटफार्म पर एक शेड तक नहीं।
प्लेटफार्म नंबर दो का निर्माण पिछले साल किया था। लेकिन इस पर शेड नहीं डाला गया। इस वजह से यात्री खुले आसमान के नीचे बैठकर ट्रेन का इंतजार करते हैं। ठंड, बारिश और धूप से यात्री परेशान होते हैं। इन दिनों जानलेवा ठंड यात्रियों के लिए कष्टदायक साबित हो रही है। कई बार रेलवे पैंसेजर ऐसोसिएशन सहित कई गैर सरकारी संगठनों ने कठुआ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मूल सुविधाएं प्रदान करने की मांग की, लेकिन रेल विभाग के इंजीनियरिंग विंग के अधिकारी आश्वासन के शिवा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाते। हालांकि स्टेशन के विकास के लिए पांच सालों से विकास कार्य चल रहा है। लेकिन शेड का निर्माण नहीं किया गया है। अभी मात्र एक प्लेटफार्म पर ही शेड है। इसके अलावा नए प्लेटफार्म के साथ सीमेंट के रैक उतारे जाते हैं। जिससे वहां खुले प्लेटफार्म में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को धूल प्रदूषण का सामना करना पड़ता है।
कठुआ रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन की श्रेणी में घोषित किया गया। यहां यात्रियों को सुविधा देने के लिए करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिसमें दूसरे नए प्लेटफार्म पर भी शेड डालने सहित और भी सुविधाएं दी जाएंगी
-नीरज कुमार, सेक्शन इंजीनियर रेलवे विभाग
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।