पाक सेना की गोलाबारी में जवान शहीद, बच्ची की मौत; महिला घायल
राजौरी के तरकुंडी सेक्टर में पाक सेना की गोलाबारी में जवान शहीद हो गया। ...और पढ़ें

राजौरी/पुंछ, जेएनएन। पाक सेना की गोलाबारी में राजौरी के तरकुंडी सेक्टर में जवान शहीद हो गया है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में सीमा पार भी काफी नुकसान हुआ है। शनिवार को भी तरकुंडी सेक्टर में सेना का जवान शहीद हो गया था। शनिवार को भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।
इस बीच, पाक सेना की गोलाबारी में पुंछ के बालाकोट सेक्टर के धरोटी गांव में पांच वर्ष की बच्ची की मौत हो गई है। पाक सेना बालाकोट सेक्टर में काफी भारी गोलाबारी कर रही है। भारतीय सेना भी इस सेक्टर में पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दे रही है।
वहीं, सोमवार सुबह सात बजे के करीब पाक सेना ने एकाएक राजौरी के तरकुंडी व पुंछ के बालाकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू कर दी। पाक सेना की गोलाबारी में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल राजौरी में भर्ती करवाया गया है। भारतीय सेना द्वारा भी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है।
सोमवार की सुबह सात बजे के करीब पाक सेना ने पहले सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू की। जैसे ही भारतीय सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई को शुरू किया उसी समय पाक सेना ने रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाने के साथ साथ सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर मोर्टार दागना शुरू कर दिए। पाक सेना द्वारा दागे जा रहे 120 एमएम मोर्टार रिहायशी क्षेत्रों में आकर गिर रहे है। जिससे सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है।
प्रशासन ने बंद करवाए स्कूल
पाक गोलाबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने राजौरी सेक्टर के सीमा के साथ लगने वाले सभी सरकारी व निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। ताकि पाक गोलाबारी में बच्चों को कोई नुकसान न हो सके। क्योंकि पाक सेना द्वारा दागे जा रहे मोर्टार स्कूलों के आसपास आकर गिर रहे है।
जम्मू कश्मीर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2 civilians seriously injured, schools closed for indefinite period of time, evacuation to be done once there is break in firing:DDC Rajouri pic.twitter.com/wrvF9wQ8SZ
— ANI (@ANI_news) July 17, 2017

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।