Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए रचा गया था नगरोटा

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2016 02:14 AM (IST)

    ओवर ग्राउंड वर्कर प्रेम कुमार ने पूछताछ के दौरान कई राज उगले- लश्कर के शीर्ष कमांडर मौलाना अजहर के संपर्क में था प्रेममुख्य

    संवाददाता, जम्मू । सेना के सोलह कोर मुख्यालय नगरोटा में 166 मीडियम रेजीमेंट और सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में बीएसएफ अग्रिम चौकी पर हमले की साजिश सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए रची गई थी। यह जानकारी रामगढ़ के गांव नंगा से गिरफ्तार किए गए साइबर कैफे चलाने वाले प्रेम कुमार ने पूछताछ में दी है। इतना ही नहीं प्रेम कुमार लश्कर के शीर्ष कमांडर मौलाना अजहर के संपर्क में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआइडी की काउंटर इंटेलीजेंस (सीआइ) को प्रेम से पूछताछ में नगरोटा व रामगढ़ हमले से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।सीआइ ने गत गुरुवार को आतंकियों के ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार, प्रेम कुमार ने ही नगरोटा हमले को अंजाम देने के लिए 29 नवंबर को तड़के लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को गाड़ी मुहैया करवाई थी। इसी दिन रामगढ़ के छन्नी फतवाल में तीन आतंकियों का अलग से एक दल भारतीय सीमा में घुसपैठ तो कर गया, लेकिन प्रेम कुमार से संपर्क न होने के कारण वे बीएसएफ के जवानों के बीच घिर गए और तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। सनद रहे कि नगरोटा आतंकी हमले में सेना के दो मेजर सहित सात जवान शहीद हो गए थे, जबकि रामगढ़ के छन्नी फतवाल अग्रिम चौकी पर बीएसएफ के जवानों ने तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।

    ट्रेनों में आगजनी की थी साजिश

    जम्मू पूछताछ केंद्र में चल रही छानबीन के दौरान प्रेम कुमार ने कई ऐसे चौकाने वाले तथ्य भी बताए, जिससे पता चला है कि 29 नवंबर को जम्मू में इन आतंकियों ने कई जगह हमले कर भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेना था। इसमें ट्रेनों में बड़ी तोड़फोड़ व आगजनी करना भी शामिल था, जिसके सुबूत आतंकियों से ज्वलंत तरल पदार्थ टीएनटी का बरामद होना है। लश्कर के पाकिस्तान में बैठे मौलाना अजहर मसूद के इशारे पर आतंकियों के दोनों दल अलग-अलग समय में भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए। प्रेम कुमार से पूछताछ के बाद सेना और सीआइडी की टीम कुछ और संदिग्धों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उम्मीद है कि कुछ और ओजीडब्ल्यू पकड़े जाएंगे।

    प्रेम कुमार के दुकानों की ली तलाशी

    पुलिस, एसओजी, सीआइडी की काउंटर इंटेलीजेंस विंग, बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार को मिलकर स्वांखां मोड़ के साथ लगती वन विभाग की नर्सरी में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षा एजेंसियों ने विजयपुर, स्वांखां मोड़, रामगढ़ व सीमावर्ती गांव नंगा में प्रेम कुमार के बारे में जानकारी भी एकत्र की। रामगढ़ के सीमावर्ती गांव नंगा का रहने वाला प्रेम कुमार रामगढ़ मोड़ में कंप्यूटर रिपेय¨रग की दुकान करता है। गांव नंगा में उसकी मेडिकल की दुकान व स्वांखां मोड़ स्थित कंप्यूटर रिपेय¨रग की दुकान की भी तलाशी ली गई।