Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की आशंका

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jul 2017 01:29 PM (IST)

    कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की आशंका अलर्ट जारी, अमरनाथ श्रद्धालुओं व सुरक्षाबल हो सकते निशाने पर। राकेट लांचर तक कर सकते इस्तेमाल। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की आशंका

    श्रीनगर, [राज्य ब्यूरो] । श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। बिजबिहाड़ा से श्रीनगर और पंथाचौक-नौगाम- हैदरपोरा-बेमिना बाईपास और एचएमटी से गांदरबल मार्ग को संवेदनशील घोषित किया है।

    सूत्रों के अनुसार हमले करने के लिए आतंकी संगठनों ने तीन से चार दस्ते बनाए हैं। प्रत्येक दस्ते में दो से तीन आतंकी शामिल हैं। कुछ आतंकियों को श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र नौगाम और माच्छुवा में देखा गया है। सुरक्षाबलों ने सभी इलाके घेरकर तलाशी अभियान छेड़ रखा है। जरूरी नहीं कि आतंकी अमरनाथ श्रद्घालुओं के वाहनों पर ही हमला करें वह सुरक्षाबलों को भी निशाना बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को श्रद्धालुओं पर हुए हमले के पीछे आतंकियों की मंशा रियासत में हालात बिगाड़ने के साथ पूरे देश में सांप्रदायिक उन्माद पैदा करना भी था। उनका मंसूबा पूरा नहीं हुआ है। इससे वह और उनके आका पूरी तरह हताश हैं। वह दोबारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक हैं। आतंकियों के पास राकेट लांचर जैसे घातक हथियार होने के इनपुट मिले हैं।

    आतंकियों को लगता है कि अगर वह दोबारा यात्रा पर हमला करते हैं तो सांप्रदाियक हिंसा भड़क जाएगी। हमले को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने प्रत्येक दस्ते में एक साल के दौरान आतंकी बनने वाले युवकों को भी शामिल कर रखा है।ग्रेनेड से भी कर सकते हैं हमला सूत्रों की मानें तो आतंकी आधार शिविरों या श्रद्घालुओं के वाहनों पर भीड़ भरे इलाकों में ग्रेनेड से हमला कर सकते हैं।

    इसलिए यात्रा मार्ग पर स्थित सभी प्रमुख कस्बों,बाजारों और जंक्शनों पर विशेष एहतियात बरतने का निर्देश भी दिया। आतंकी साजिश को नाकाम बनाने के लिए और सुरक्षा प्रबंधों में किसी खामी से बचने के लिए लगातार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।

     

    जम्मू कश्मीर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें