Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में संघ की बैठक में देश के समक्ष चुनौतियों पर बनेगी रणनीति

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jul 2017 11:58 AM (IST)

    जम्मू में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में संघ के विचार परिवार की राजनीति तय होगी।

    जम्मू में संघ की बैठक में देश के समक्ष चुनौतियों पर बनेगी रणनीति

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा मोहनराव भागवत की अध्यक्षता में संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक मंगलवार सुबह जम्मू में शुरू हो गई।

    तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक में संघ के विचार परिवार की राजनीति तय होगी। इस बैठक के सिलसिले में संघ प्रमुख चौदह जुलाई से जम्मू में डेरा डाले हुए हैं। वह 22 जुलाई तक जम्मू में ही रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर में पहली बार हो रही संघ की इस राष्ट्रीय बैठक में सहकार्यवाह भैया जी जोशी, दत्तात्रेय होसबाले, सोनी जी, डा. कृष्ण गोपाल, भगैया जी के साथ संघ के इंद्रेश जी, मदन दास देवी समेत संघ के सभी वरिष्‍ठ पदाधिकारी, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राम लाल, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, वी सतीश आदि भी हिस्सा ले रहे हैं।

    कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू शहर के अंबफला में यह राष्ट्रीय बैठक सुबह साढ़े आठ बजे के करीब शुरू हुई। इस दौरान देश केसमक्ष आंतरिक, बाहरी चुनौतियों के साथ जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के खिलाफ साजिशों पर भी चर्चा तय है।

    राष्ट्रीय बैठक 20 जुलाई तक चलेगी व इसमें हिस्सा लेने के लिए सभी राज्यों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्रीय प्रचारक व अखिल भारतीय कार्यकारिणी के लगभग 195 पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

    यह भी पढ़ेंः बाबा बर्फानी अंतर्ध्यान, श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार
    जम्मू कश्मीर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें