Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोकलाम मुद्दे पर भारत की बड़ी जीत : निर्मल सिंह

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 29 Aug 2017 03:00 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू : उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने कहा कि डोकलाम मुद्दे पर ताकतवर चीन का ...और पढ़ें

    Hero Image
    डोकलाम मुद्दे पर भारत की बड़ी जीत : निर्मल सिंह

    राज्य ब्यूरो, जम्मू : उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने कहा कि डोकलाम मुद्दे पर ताकतवर चीन का भारत के आगे झुकना लोकतंत्र, प्रधानमंत्री और हमारे संयम की बहुत बड़ी जीत है। उन्होंने राज्य के हालात बिगाड़ने की साजिश को राजनीति से ऊपर उठकर मुकाबला करने पर जोर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को जम्मू शहर के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चीन के रवैये में बदलाव हमारे लिए कूटनीतिक जीत है। पड़ोसी देश चीन हम पर दबाव नहीं बना सकता है।

    वहीं, पाकिस्तान की शह पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने पर उन्होंने कहा कि हालात को बेहतर बनाने के लिए एकजुट होना जरूरी है। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहा है। राज्य में आतंकवाद और अलगाववाद को शह देने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के अभियान के बाद से पाकिस्तान सीमा पर गोलाबारी करने के साथ आतंकी हमले कर खीज निकाल रहा है।

    पुलवामा में पुलिस पर हमला करने वाले तीनों आतंकी पाकिस्तानी थे। ऐसे हमले करवा कर पाकिस्तान आतंकवादी देश होने का सुबूत दे रहा है। वह दिन दूर नहीं जब विश्व के लिए खतरा बन रहे पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित किया जाएगा। वहीं, 35ए के मुद्दे पर विपक्ष के अभियान को राजनीति से प्रेरित बताते हुए उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय समय-समय पर ऐसे कानूनों पर गौर करता है। उच्च न्यायालय जरूरत महसूस होने पर ही ऐसे मामलों में कार्रवाई करता है।