बौखलाया पाक, सीमा पर ताबड़तोड़ गोलाबारी
जागरण न्यूज नेटवर्क, राजौरी/जम्मू : गुलाम कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से सीमा पर गोलाबारी कर
जागरण न्यूज नेटवर्क, राजौरी/जम्मू : गुलाम कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से सीमा पर गोलाबारी कर रही पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को राजौरी के नौशहरा, जम्मू के प्लांवाला व पुंछ के बलनोई सेक्टर में ताबड़तोड़ मोर्टर व राकेट के गोले दागकर साफ कर दिया कि वह शांति के पक्ष में नहीं। पाकिस्तान भारतीय चौकियों के साथ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रहा है। अमूमन रात के अंधेरे में गोलीबारी करने वाले पाकिस्तान ने अखनूर तहसील के प्लांवाला सेक्टर में मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे के बाद 81 एमएम के मोर्टार के गोले दागने शुरू किए, जो देर शाम तक जारी रहे। सूत्रों के अनुसार गोलाबारी में सेना का जवान धिरेंद्र बिश्ट जख्मी हुआ है। वहीं गोलाबारी में करीब एक दर्जन मवेशियों के भी घायल होने की सूचना है। कुछ लोगों के प्लांवाला के गांवों में फंसे होने की भी आशंका है। गोलों की आवाज जम्मू शहर तक सुनाई दे रही है। भारतीय सेना भी इसी गोलाबारी का उचित जवाब दे रही है। उधर, देर शाम पाकिस्तान ने नौशहरा के कलाल, कलसियां व झंगड़ के अलावा पुंछ के बलनोई सेक्टर में फिर से मोर्टर व राकेट दागने शुरू कर दिए। इस बीच, प्रशासन भी कल¨सया व झंगड से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुट गया है। वहीं, जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिलहाल शांति है। यहां अभी पाकिस्तान ने गोलीबारी नहीं की है।
नौशहरा में गोलाबारी : मंगलवार सुबह चार बजे पाक सेना ने एक साथ नौशहरा के कलाल, कलसियां, व झंगड़ में भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के साथ साथ रिहायशी शिविरों को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी। पाक सेना ने पहले हल्के हथियारों से गोलीबारी की, लेकिन जब भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की तो पाक सेना ने मोर्टार व राकेट दागना शुरू कर दिए। सुबह आठ बजे तक पाक सेना लगातार गोलाबारी करती रही। उसके बाद दोपहर एक बजे तक रुक-रुककर गोलाबारी जारी रही। इस बीच, मोर्टार के दो गोले लंगर गांव के खेतों में गिरे। इस गांव में कारगिल युद्ध के दौरान सीमांत लोगों के रहने के लिए राहत शिविर बनाए गए थे, उस दौरान भी इस गांव तक कोई गोला नहीं गिरा था, लेकिन सुबह मोर्टार गिरने से लोग सहम गए। इससे पूर्व सोमवार को भी पाक सेना ने पुंछ के शाहपुर, किरनी व साब्जियां सेक्टर में गोलाबारी की थी, जिसमें छह लोग घायल हो गए थे और पांच दुकानें राख हो गई थीं।
देर शाम फिर गोलाबारी शुरू :
पाक सेना ने शाम सात बजे नौशहरा के कल¨सया व झंगड में फिर गोलीबारी शुरू करने के साथ पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में गोले दागे। एसडीएम नौशहरा हरबंस लाल शर्मा ने कहा कि गोलीबारी थमते ही सीमांत क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कह रहे थे, लेकिन लोग नहीं मान रहे थे। अब सुबह होते ही इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जाएगा। लोगों को अपना सामान बांधने के निर्देश जारी कर दिए गए है।
अखनूर सेक्टर में गोलीबारी : प्लांवाला के छन्नी दवानों, गिगरियाल, बदवाल, पंजतूत, पलाटन, हमीरपुर, गढ़ खौड़ इलाकों में दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने अचानक भारी गोलाबारी शुरू की दी, जिससे इन गांवों में गए लोगों को वहां से जान बचाकर भागना भड़ा। कइयों को युवाओं ने मोटरसाइकिल पर बिठाकर गोलाबारी के बीच सुरक्षित क्षेत्रों तक पहुंचाया। गिगरियाल के पंडित काक राम, बदवाल के शेर सिंह व हमीरपुर के नेक राम के मवेशी पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोग गांवों में मोर्चो में छिपे हैं। देर शाम को सीमा की ओर एंबुलेंस को भी रवाना किया गया। प्लांवाला क्षेत्र में लगातार गोलीबारी होने से क्षेत्र के 38 गांवों के लोग पहले ही अखनूर क्षेत्र में बनाए गए शिविरों में रह रहे हैं। कुल मिलाकर क्षेत्र के साठ हजार लोग गोलीबारी से प्रभावित होकर कैंपों में रहने को मजबूर हैं।
मंगयोट से 14 परिवारों ने किया पलायन (सुंदरबनी) : नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव के बीच राजौरी की सुंदरबनी तहसील की मंगयोट पंचायत हल्के के कलाई मौडा गांव से 14 परिवारो के करीब 100 सदस्यों ने मंगलवार को पलायन कर दिया। इन लोगों को कालीदेह में स्थित सरकारी हाई स्कूल में ठहराया गया है। तहसीलदार सुंदरबनी विजय शर्मा ने बताया कि कैंप में पलायन कर आए लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं।
-----------------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।