Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर व लेह के लिए पेट्रोल, डीजल की सप्लाई नहीं होगी

    जागरण संवाददाता, जम्मू : ऑल जेएंडके ऑयल टैंकर ड्राइवर्स-क्लीनर्स यूनियन ने साफ किया कि जब तक कश्मीर

    By Edited By: Updated: Tue, 06 Sep 2016 03:28 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, जम्मू : ऑल जेएंडके ऑयल टैंकर ड्राइवर्स-क्लीनर्स यूनियन ने साफ किया कि जब तक कश्मीर घाटी में हालात सामान्य नहीं होंगे तब तक कश्मीर व लेह के लिए सप्लाई नहीं होगी।

    यूनियन ने सोमवार को तीनों ऑयल डिपुओं आइओसी, बीपीसी और एचपीसी के सीनियर मैनेजर को पत्र लिखा। इसमें साफ तौर पर कहा गया कि गत चार सितंबर को बनिहाल से आगे सरकार और प्रशासन ने टैंकर चालकों को सुरक्षा के घेरे में सप्लाई देने का एलान किया था। रविवार को हालात फिर बिगड़ने के बाद कोई भी टैंकर बनिहाल से आगे नहीं बढ़े। बटोत, रामबन, रामसू और बनिहाल में घाटी जाने वाले करीब 150 ऑयल टैंकर फंस गए हैं। इसलिए जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक कश्मीर के लिए सप्लाई नहीं की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनियन के महासचिव सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को लेह से लौटे टैंकरों को लिदपोरा, कुलगाम और बिस्सु में निशाना बनाया गया है। ऑयल डिपो मौजूदा हालात को नजरअंदाज करते हुए कुछ टैंकरों को कश्मीर सप्लाई लेकर भेज रही है। अगर रास्ते में किसी भी चालक के साथ कोई अनहोनी होती है तो ऑयल डिपुओं के सीनियर मैनेजर जिम्मेदार होंगे।

    इसी बीच, नौवें दिन भी कश्मीर के लिए सप्लाई नहीं हुई। नरवाल में यूनियन के बैनर तले चालकों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।