गुलाम कश्मीर, गिलगित व बाल्टिस्तान को स्वायत्तता दे
राज्य ब्यूरो, जम्मू : भारत, बांग्लादेश पाकिस्तान पीस फोरम ने पाकिस्तान से उसके अधीन गुलाम कश्मीर,
राज्य ब्यूरो, जम्मू : भारत, बांग्लादेश पाकिस्तान पीस फोरम ने पाकिस्तान से उसके अधीन गुलाम कश्मीर, गिलगित और बाल्टिस्तान को स्वायत्तता देने की मांग की है। फोरम के संयोजक और पूर्व सांसद डॉ. सुनीलम ने सोमवार को पत्रकारवार्ता कर कहा कि दोनों देशों को अपने अधीन आने वाले कश्मीर में लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए प्रतिनिधियों को अधिक अधिकार देने को कहा। इससे यहां रहने वाले लोगों में जो गुस्सा व नाराजगी है, वह दूर हो जाएगी। शांति व विकास को बढ़ावा मिलेगा। डॉ. सुनीलम ने कहा कि भारत-पाकिस्तान को आपसी संबंधों में सुधार करना चाहिए। जम्मू-कश्मीर सहित जितने भी मुद्दे हैं उनका समाधान हो। सियाचिन ग्लेशियर में कई जवान बिना युद्ध के ही शहीद हो रहे हैं। यहां पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं। अगर दोनो देशों में संबंध अच्छे होंगे तो इससे बचा जा सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि दोनों देशों के लोगों के बीच अधिक से अधिक संपर्क होना चाहिए। इसके लिए जम्मू-सियालकोट, मीरपुर-नौशहरा, छंब-कोटली, कारगिल-स्कार्दू जैसे मागरें को भी खोलने को कहा। डॉ. फारूक अब्दुल्ला की तरह ही उन्होंने भी भारतीय उपमहाद्वीप के देशों में यूरोपियन मॉडल अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने इन देशों में आपसी विश्वास बहाली पर भी जोर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।