Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिलगित-बाल्टिस्तान राज्य का हिस्सा : भाजपा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2016 01:00 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रदेश भाजपा ने पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गुलाम कश्मीर के गिलगित, बा

    राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रदेश भाजपा ने पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गुलाम कश्मीर के गिलगित, बाल्टिस्तान में चीन के बढ़ते हस्तक्षेप को गलत करार देते हुए कहा कि यह जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है और इसे वापस लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के इस क्षेत्र में चीन के बढ़ते कदमों को रोकने की चेतावनी देते हुए प्रदेश भाजपा ने कहा कि पार्टी गुलाम कश्मीर को आजाद करवाने के संसद के 1994 के प्रस्ताव पर कायम है और पाकिस्तान की इस साजिश को नाकाम बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।

    भाजपा के राज्य प्रवक्ता अरुण गुप्ता ने शुक्रवार दोपहर पार्टी मुख्यालय में यह बात कही। उनके साथ राज्य प्रवक्ता बलवीर राम रत्त व लद्दाख के तुरतुक के गुलाम हैदर व नोबरा के हाजी मुहम्मद इब्राहम भी मौजूद थे।

    गिलगित, बाल्टिस्तान क्षेत्र की भाषा और संस्कृति लद्दाख से मिलती-जुलती है और इस समय वहां भी चीन के बढ़ते कदमों के खिलाफ धरने, प्रदर्शन हो रहे हैं। क्षेत्रवासी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं। इस मौके पर तुरतुक के गुलाम हैदर ने कहा कि लद्दाख के लोगों को पहले से ही आशंका थी कि पाकिस्तान इस हिस्से को दो भागों में बांटने की कोशिश में है। चीन की रेल लाईन के विस्तार के लिए हो रही इस कोशिश के खिलाफ पूरा लद्दाख एकजुट है।

    वहीं, नोबरा के हाजी मुहम्मद इब्राहम ने कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई विवाद है तो वह गुलाम कश्मीर को पाकिस्तान से वापस लेना है। इसमें गिलगित-बाल्टिस्तान भी शामिल है। लिहाजा पाकिस्तान को मजबूर किया जाएगा कि वह ऐसा न करे।