इस बार 11 दिन कम होगी बाबा अमरनाथ यात्रा
राज्य ब्यूरो, जम्मू : बाबा अमरनाथ की पवित्र तीर्थयात्रा इस बार 11 दिन कम होगी। दो जुलाई मासिक शिवरात

राज्य ब्यूरो, जम्मू : बाबा अमरनाथ की पवित्र तीर्थयात्रा इस बार 11 दिन कम होगी। दो जुलाई मासिक शिवरात्रि के दिन आरंभ होकर यात्रा 18 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के लिए संपन्न होगी। इस साल यात्रा की अवधि 48 दिन रखी गई है, जबकि पिछले वर्ष यात्रा 59 दिन तक चली थी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा अवधि तय को लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखने का तर्क दिया गया। बता दें कि वर्ष 2015 में अमरनाथ यात्रा दो जुलाई को शुरू होकर 29 अगस्त को संपन्न हुई थी।
वीरवार को नई दिल्ली में राज्यपाल एनएन वोहरा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की उच्चस्तरीय बैठक में श्रीश्री रविशंकर की रिपोर्ट के आधार पर यात्रा की अवधि का फैसला लिया गया। बैठक में बताया गया कि बालटाल और चंदनवाड़ी दोनों ही यात्रा मार्ग के लिए पंजीकरण 29 फरवरी से शुरू हो जाएगा। इस बार देशभर में जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और येस बैंक की 432 शाखाओं में यात्रा पंजीकरण की सुविधा होगी। पिछले साल यह संख्या 430 शाखाओं में थी।
बैठक में राज्यपाल एनएन वोहरा ने बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर (सीईओ) को निर्देश दिए कि वह पंजीकरण के लिए अभी से ही सभी व्यवस्था कर लें। बैठक में श्राइन बोर्ड ने विगत वर्ष लंगर संगठनों द्वारा दी गई सेवाओं की प्रशंसा करते हुए इस वर्ष भी उनसे पहले की तरह ही सहयोग मांगा।
दोनों मार्गो से रोजाना 1500 यात्री जाएंगे :
बैठक में तय किया गया कि हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा पर जाने वालों के अलावा दोनों रूटों (चंदनवाड़ी व बालटाल) से हर दिन साढ़े सात-साढ़े सात हजार यात्रियों को जाने की अनुमति होगी। यानि एक दिन में कुल 1500 श्रद्धालु पैदल, घोड़े व पालकी पर यात्रा पर निकलेंगे। इसी के अनुरूप उनका पंजीकरण किया जाएगा।
स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जरूरी होगा :
यात्रा करने के लिए पहले की तरह ही हर श्रद्धालु के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र लेना जरूरी होगा। प्रमाणपत्र केवल विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा नियुक्त किए गए डॉक्टरों से ही मान्य होगा। श्राइन बोर्ड ने यात्रियों से अनुरोध किया कि जो भी यात्रा में जाने का इच्छुक है, वह प्रमाणपत्र हासिल करने के बाद भी अपनी सेहत को लेकर पूरा ख्याल रखे। बोर्ड ने सीईओ को मीडिया के माध्यम से श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए जागरूक करने को भी कहा।
टेलीकॉम की करें व्यवस्था :
बैठक में श्राइन बोर्ड के सीईओ को यात्रा मार्ग पर टेलीकॉम की व्यवस्था की तैयारी अभी से करने को कहा गया, ताकि श्रद्धालुओं को फोन का नेटवर्क मिल सके। यात्रा के दौरान सूचना मंत्रालय भी श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान क्या करे और क्या न करें, इसके बारे में जागरूक करता रहेगा। बोर्ड की वेबसाइट पर भी यात्रा से संबंधित हर जानकारी होगी।
बैठक में डॉ. कपिला वात्सयान, डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी, विजय धर, सुनीता नारायण, पं. भजन सोपोरी, डीसी रैना, डॉ. चंद्र मौली रैना, श्रीश्री रवि शंकर भी मौजूद थे। वहीं, टेलीकांफ्रेंसिंग से बोर्ड के सीईओ पीके त्रिपाठी और अतिरिक्त सीईओ जितेंद्र कुमार ंिसह भी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।