Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्ता के लालच में किया गठबंधन : येचुरी

    By Edited By:
    Updated: Sun, 29 Mar 2015 01:13 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, जम्मू : माकपा सांसद सीताराम येचुरी ने भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लेते ह

    जागरण संवाददाता, जम्मू : माकपा सांसद सीताराम येचुरी ने भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सत्ता के लालच में आकर ये अलग-अलग विचारधाराओं वाले इन दलों ने गठबंधन किया है, जो राज्य के लोगों के हित में नहीं है। चुनाव अलग एजेंडे पर लड़ा गया था। यह गठबंधन लोगों के साथ धोखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए येचुरी ने कहा कि भाजपा और पीडीपी न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का समाधान ढूंढे़ं। न्यूनतम साझा कार्यक्रम में जब धारा 370 पर कोई बात नहीं बनी तो संघ गठबंधन को तोड़ने की मांग पर अड़ा हुआ है। भाजपा आरएसएस का अंग है। आरएसएस के नेता धारा 370 को हटाने के मुद्दे पर अभी भी अड़े हुए हैं। भाजपा अब जबकि राज्य सरकार का हिस्सा बन चुकी है इस मुद्दे पर कोई बात नहीं कर रही है, जो परस्पर विरोधी है।

    जम्मू में गत दिनों हुए दो आतंकी हमलों के बाद भी पाकिस्तान से बातचीत पर येचुरी ने कहा कि हमने हमेशा यही कहा कि बातचीत के लिए दरवाजे खुले रखने चाहिए। लेकिन देश की सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने इसके बाद राज्य व केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की बेहतर के लिए दोनों ओर से कोई काम नहीं किया गया है। केवल लोगों से वायदे किए गए हैं।

    उन्होंने कहा कि माकपा ने जम्मू-कश्मीर में आए बाढ़ को राष्ट्रीय त्रासदी घोषित करने की मांग की थी, परंतु मोदी ने इसे नामंजूर कर दिया। यही नहीं उनकी पार्टी ने केंद्र सरकार से बाढ़ को राष्ट्रीय त्रासदी घोषित करने की भी मांग की परंतु सरकार का कहना था कि ऐसी कोई नीति नहीं है।