शर्मा की शतकीय पारी से असम संभला
खेल संवाददाता, जम्मू : जीके शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत असम की टीम ने शुरुआती झटकों से उभरते हुए मेजबान जेएंडके के खिलाफ पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपने सभी विकेट गंवाकर 263 रन बनाए।
जीजीएम साइंस कॉलेज के हॉस्टल ग्राउंड में शनिवार को शुरू हुई चार दिवसीय रणजी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन असम की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 87.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 263 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। ओपनिंग करने आए ऋषभ दास बिना कोई खाता खोले एमजी गुजरी के गेंद पर अपनी विकेट गंवा बैठे। टीम ने एक समय 57.5 ओवर में सात विकेट गंवाकर 150 रन बनाए थे। इसके उपरांत 102 रन की साझेदारी हुई। जीके शर्मा ने 203 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 108 रन बनाए। पीडी संदवाल ने नाबाद 40 रन बनाए। जेएंडके की ओर से गेंदबाज एमजी गुरजी ने 23.5 ओवर में 71 रन देकर पांच विकेट चटकाए। समी उल्लाह बेग और परवेज रसूल ने दो-दो विकेट व रामदयाल पुनिया ने एक विकेट हासिल की।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।