नहीं हटाई जा सकती धारा 370
जागरण ब्यूरो, जम्मू : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने संबंधी भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि पार्टी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। सोमवार को यहां जारी बयान में सोज ने कहा है कि धारा 370 को समाप्त नहीं किया जा सकता है। आडवाणी बताएं कि उन्होंने तब इस धारा को क्यों समाप्त नहीं किया था जब वह देश के उपप्रधानमंत्री थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। ऐसे में लोगों को गुमराह करने के लिए ही वह चुनाव से पहले धारा 370 को लेकर ऐसी बयानबाजी करती है। लोग अब इस पार्टियों के बहकावे में नहीं आते हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।