Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवनदायनी है जीवनसाथी की मुस्कुराहट

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2016 03:47 PM (IST)

    मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों के मुताबिक जीवनसाथी की मुस्कुराहट से न केवल माहौल खुशनुमा रहता है बल्कि स्वास्थ्य भी उत्तम रहता है।

    न्यूयॉर्क, आइएएनएस। जीवनसाथी की मुस्कुराहट आपके लिए जीवनदायनी साबित हो सकती है। जी हां! अमेरिकी शोधकर्ताओं के ताजा शोध में यह बात सामने आई है। मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों के मुताबिक जीवनसाथी की मुस्कुराहट से न केवल माहौल खुशनुमा रहता है बल्कि स्वास्थ्य भी उत्तम रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि बढ़ती उम्र में साथी का खुशनुमा व्यवहार और मुस्कुराहट इंसान को स्वस्थ और दीर्घायु बनाता है। बुजुर्ग होने पर तो इसका असर और भी प्रभावशाली होता है। लोग बीमारियों से दूर रहते हैं। मनोविज्ञान के प्रोफेसर विलियम चॉपिक के मुताबिक शोध के नतीजों से रिलेशनशिप और खुशहाली के बीच सीधा संबंध स्थापित हुआ है। अध्ययन में अधेड़ उम्र के लोगों (50 से 94 वर्ष आयुवर्ग) को शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि खुशमिजाज पति-पत्नी वाले तुलनात्मक रूप से ज्यादा स्वस्थ जीवन व्यतीत करते हुए पाए गए। इस तरह के पार्टनर दुखी या निराश लोगों को विभिन्न तरह की गतिविधियों में शामिल करने और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे पूरा माहौल तरोताजा रहता है।

    READ: इस गुड न्यूज को सुन अब शादी से दूर नहीं भाग पाएंगे मर्द

    comedy show banner
    comedy show banner