जीवनदायनी है जीवनसाथी की मुस्कुराहट
मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों के मुताबिक जीवनसाथी की मुस्कुराहट से न केवल माहौल खुशनुमा रहता है बल्कि स्वास्थ्य भी उत्तम रहता है।
न्यूयॉर्क, आइएएनएस। जीवनसाथी की मुस्कुराहट आपके लिए जीवनदायनी साबित हो सकती है। जी हां! अमेरिकी शोधकर्ताओं के ताजा शोध में यह बात सामने आई है। मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों के मुताबिक जीवनसाथी की मुस्कुराहट से न केवल माहौल खुशनुमा रहता है बल्कि स्वास्थ्य भी उत्तम रहता है।
मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि बढ़ती उम्र में साथी का खुशनुमा व्यवहार और मुस्कुराहट इंसान को स्वस्थ और दीर्घायु बनाता है। बुजुर्ग होने पर तो इसका असर और भी प्रभावशाली होता है। लोग बीमारियों से दूर रहते हैं। मनोविज्ञान के प्रोफेसर विलियम चॉपिक के मुताबिक शोध के नतीजों से रिलेशनशिप और खुशहाली के बीच सीधा संबंध स्थापित हुआ है। अध्ययन में अधेड़ उम्र के लोगों (50 से 94 वर्ष आयुवर्ग) को शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि खुशमिजाज पति-पत्नी वाले तुलनात्मक रूप से ज्यादा स्वस्थ जीवन व्यतीत करते हुए पाए गए। इस तरह के पार्टनर दुखी या निराश लोगों को विभिन्न तरह की गतिविधियों में शामिल करने और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे पूरा माहौल तरोताजा रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।