Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल में रुकने का है प्लान, भूलकर भी मत लगाना इन चीजों को हाथ

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jun 2016 04:23 PM (IST)

    5 स्टार होटल में साफ-सफाई को विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है। लेकिन अगर आप सस्ते बजट होटल में रूकने वाले हैं तो जरा सावधान होकर पढ़िए हमारी यह रिपोर्ट

    होटल में रुकना सबकों अच्छा फील देता हैं। लेकिन कई बार हमें अच्छा फील तो नहीं मिलता बल्कि डरावने अहसास मिल जाता है। मसलन बैडशीट पर कोई दाग देखते है तो आपके मन में कई सारे सवाल घूम जाते हैं। बाथरूम में कुछ आपत्तिजनक चीजें आपको डरा देती हैं।वैसे तो सारे होटल एक जैसे नहीं होते। लेकिन फिर भी होटल में जाते वक्त आपको कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। 5 स्टार होटल में साफ-सफाई को विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है। लेकिन अगर आप सस्ते बजट होटल में रूकने वाले हैं तो जरा सावधान होकर पढ़िए हमारी यह रिपोर्ट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेलीफोन

    टीवी रिमोट, टेलीफोन, मेनू जैसी सामान्य चीज़ें, जो होटल के कमरे में रखी रहती हैं, रूम साफ़ करते समय छूट जाती हैं। जब आप रूम का टेलीफोन उठाएंगे, तो सैकड़ों कीटाणु आप पर हमला कर देंगे। क्योंकि इनकी साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता इसलिए इनमें कीटाणु ज्यादा होते हैं। जब भी आप होटल में जाए तो टेलिफोन की सफाई कराना ना भूले।

    रजाई

    अगली बार होटल में रुकें, तो अपना खुद का कम्बल या रजाई रखना न भूलें.

    एक रिपोर्ट के अनुसार, होटल के कम्बल-रजाई साल में सिर्फ़ 4 बार बदले जाते हैं। इतने समय में न जाने कितने लोग उस पर सोये होंगे, क्या-क्या किया होगा, कोई नहीं जानता। इसलिए अगली बार होटल में जाएं, तो अपना खुद का कम्बल या रजाई साथ ले जाना न भूलें।

    तकिये का कवर

    अधिकतर होटलों में तकिए को झाड़ कर वापस रख दिया जाता है। आपको उस पर दाग तो नहीं दिखेंगे, लेकिन ये भी तो नहीं पता कि कितने लोग उस तकिया पर सो कर गए हैं, और उसे कहां-कहां रखा है। इसलिए तकिये के कवर को बदलवाना कभी ना भूले।

    टीवी रिमोट

    टीवी रिमोट को हाथ लगाने से भी कई कीटाणु आप पर हमला कर सकते हैं। क्योंकि अक्सर कई लोग टीवी रिमोट को बाथरूम में ले जाते हैं, गन्दी जगहों पर रखते हैं और बाद में हाथ भी साफ़ नहीं करते। छोटी सब चीज़ कीटाणुओं को पैदा करती हैं।

    ग्लास और मग

    एक रिपोर्ट में पता चला है कि रूम में रखे ग्लास और मग होटल स्टाफ बिना धोए, सिर्फ़ खंगाल कर वापस रख देता है। कई बार तो उसे ऐसे डिटर्जेंट से धोया जाता है, जो शरीर के लिए हानिकारक है। इससे अच्छा तो आप साथ में डिस्पोज़ेबल ग्लास ले जाओ यार।

    यह भी पढ़ें- ....ट्वीटर पर ऐसे बढ़ाएं अपने फॉलोअर्स!

    अब प्रत्यारोपण के लिए उगाए जाएंगे अंग

    comedy show banner
    comedy show banner