Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्‍या आप भी घर में नमक और हल्‍दी को रखते हैं एक साथ, अगर हां तो संभल जाएं

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 06:24 PM (IST)

    घर की सुख, शांति, समृद्धि के लिए नमक और हल्‍दी का घर में होना शुभ माना जाता है, मगर दोनों को घर में एक साथ रखना शुभ नहीं होता है।

    क्‍या आप भी घर में नमक और हल्‍दी को रखते हैं एक साथ, अगर हां तो संभल जाएं

    आपने अक्‍सर अपने बुजुर्गों से यह कहते सुना होगा कि जिस घर में नमक बंधा होता है उस घर में बरकत रहती है और जिस घर में नमक नहीं होता वहां लक्ष्‍मी वास नहीं करतीं। वहीं हल्दी की गाठों में साक्षात गणेश का रूप माना गया है। वास्‍तु शास्‍त्र के हिसाब से भी दोनों चीजों की कई अहमियतें हैं। घर की सुख, शांति, समृद्धि के लिए नमक और हल्‍दी का घर में होना शुभ माना जाता है, ऐसे उपाय भी हैं जिनके अनुसार दोनों का इस्‍तेमाल कर कई दोष खत्‍म किए जाते हैं। मगर नमक और हल्‍दी को एक साथ रखना शुभ नहीं होता है।
    जी हां, अगर आप अब तक यह करते आ रहे हैं तो संभल जाइए। वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार इन दोनों चीजोंं को कभी एक साथ नहीं रखना चाहिए। कहा जाता है कि इससे मतिभ्रम की संभावना रहती है। इस तरह और भी कई चीजें हैं, जिनका ध्‍यान रखकर आप अपने घर की सुख, शांति, समृद्धि को बनाए रख सकते हैं।
    - घर में किसी भी दरवाजे पर शीशा लगाने से बचें, यह स्थिति कभी भी हानिकारक हो सकती है।
    - प्रवेश द्वार के सामने किचन न हो, यह पाचन संबंधी बीमारियों को जन्म देता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है। अगर किचन का स्थान परिवर्तन संभव न हो तो दरवाजे पर चिक या परदा लगा दें।
    - जहां तक हो सके पूजाघर का द्वार लकडी का ही बनवायें, लोहे या टिन का नहीं।
    - समृद्धि बनाए रखने के लिए घर या ऑफिस के दक्षिणी-पूर्वी भाग में क्रिस्टल रखें।
    - रोजगार न होने की स्थिति में अपने घर में पानी के बहाव की स्थिति देखें। उत्तरी-पूर्वी हिस्से में पानी का बहाव होने से आर्थिक स्थिति सुदृढ होती है।
    यह भी पढ़ें- घर में चाहिए सुख-समृद्धि तो महिलाएं रात में बिल्‍कुल न करें ये काम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें