कांग्रेस ने रोका ऊना के विकास का पहिया : धूमल
संवाद सहयोगी, बसाल (बंगाणा): पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष नेता प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कांग्रे
संवाद सहयोगी, बसाल (बंगाणा): पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष नेता प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कांग्रेस ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र समेत जिला ऊना की अनदेखी की है। इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। रविवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बसाल में हुई माफिया हटाओ, प्रदेश बचाओ रैली में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस पर खूब निशाना साधा। रैली में बारिश ने भी खूब खलल डाला लेकिन कार्यकर्ता बारिश के बीच में भी डटे रहे। यह देखकर धूमल काफी खुश दिखे। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधने के साथ ही अपने कार्यकर्ताओं में भी जोश भरा। उन्होंने विधायक वीरेंद्र कंवर की पीठ भी थपथपाई। कहा कि जिस भाजपा के वरिष्ठ नेता के पास ऐसे कार्यकर्ता हों जो अपने नेता के लिए भारी बारिश में भी बैठे रहें, उस नेता को हराना किसी के बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि रैली में पहले धूल उड़ी, फिर बारिश हुई, अब कीचड़ में ही प्रदेश की 68 सीटों पर कमल खिलेगा।
वहीं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऊना में नशे की गिरफ्त में आकर 13 युवाओं की मौत हो चुकी है। ऊना प्रशासन ने आज तक न तो कोई ठोस कदम उठाया, न ही नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने आरोप लगाया कि माफिया को प्रदेश सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि दो महीने के अंदर ¨चतपूर्णी तक रेल लाइन का विस्तार हो जाएगा। ऊना से हमीरपुर बाया बंगाणा रेल लाइन का सर्वे भी शुरू हो चुका है। जल्दी ही इसका काम भी शुरू होगा।
वहीं अपने भाषण में विधायक वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ में चिट्टा माफिया और शराब माफिया सक्रिय है। जनता पेयजल की समस्या से परेशान है, वहीं दूसरी ओर कुटलैहड़ में हर जगह, हर मोड़ पर शराब अवैध तरीके से बिक रही है। कुछ छुटभैया नेता दिन-रात भाजपा के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।