बैरियां और भलौण के जंगलों आग से वन संपदा राख
संवाद सहयोगी, बंगाणा : उपमंडल की ग्रांम पंचायत बैरियां के जंगलों में पिछले चार पांच दिन से लगी आग से ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बंगाणा : उपमंडल की ग्रांम पंचायत बैरियां के जंगलों में पिछले चार पांच दिन से लगी आग से लाखों की वन संपदा जल कर राख हो गई है परंतु विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग की लपटों पर काबू पाने में कोई पुख्ता प्रयास नहीं किए जा सके हैं। एक हफ्ते से बैरियां, चौकीमन्यार, भलोण गांवों के पास जंगलों में लगी आग ने यहां पर वन संपदा को नुकसान पहुंचाया। वहीं न जाने कितने जानवर, पशु पक्षी व छोटे जीव व वन्य संपदा जल कर राख हो गई। रविवार को भी बैरियां व भलोण के जंगलों में आग लगी हुई थी। इन आग की लपटों पर काबू पाना तो दूर की बात वहां आसपास मौके पर कोई भी विभागीय कर्मी न दिखा। क्या कारण है कि कटान खत्म होने के बाद जंगल लगातार जल रहे हैं। क्या इसकी सूचना विभाग को नहीं होती। या फिर और कोई कारण है। इस संबंध में बंगाणा और रामगढ़ धार के रेंज अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि जंगलों में आग की सूचना मीडिया के माध्यम से उन तक पहुंची है। जल्द ही इसकी पूरी रिपोर्ट मंगवाई जाएगी। जंगल में आग पर काबू के लिए रेंज अधिकारी ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।