चार वर्षीय बच्चे को डेंगू, अस्पताल में भर्ती
संवाद सहयोगी, ऊना : जिला ऊना के तहत पेखूबेला के नजदीकी झूड़ोवाल गांव के चार वर्षीय बच्चे को डेंगू
संवाद सहयोगी, ऊना : जिला ऊना के तहत पेखूबेला के नजदीकी झूड़ोवाल गांव के चार वर्षीय बच्चे को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। कई दिन से बीमार होने पर बच्चे को परिजनों ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती कराया था। खून के सैंपल लेने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक सप्ताह से भर्ती बच्चे की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। चार वर्षीय बच्चे को डेंगू होने से साबित हो रहा है कि इस रोग ने अब ऊना जिले में भी पांव पसार दिए हैं। परिजनों के मुताबिक वे बच्चे को कहीं भी दूसरे राज्य में लेकर नहीं गए थे।
झूड़ोवाल के रहने वाले दंपती ने चार वर्षीय बेटे को बुखार होने पर छह दिन पहले ऊना अस्पताल में भर्ती कराया था। तेज बुखार होने व गंभीर हालत होने पर शिशु रोग विशेषज्ञ ने उसका उपचार व रक्त जांच कराया। चिकित्सक ने पीड़ित बच्चे के दो चरणों में रक्त जांच करवाया। दूसरी बार हुए टेस्ट में बच्चे को डेंगू होने की पुष्टि हुई। परिजनों ने बताया कि उनका बच्चा घर पर ही रहता है। कुछ दिन से वह काफी बीमार था। गौर रहे कि पहले दूसरे राज्यों में जाने वाले जिलावासियों में डेंगू के लक्षण पाए जा रहे थे। अब चार साल के बच्चे को डेंगू से पीड़ित पाया गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।