यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वाले लापरवाह वाहन चालक नपे
संवाद सहयोगी, ऊना : विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बिना ड्राइ¨वग लाइसेंस वाहन चलाने वाले कई वाहन चालको ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, ऊना : विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बिना ड्राइ¨वग लाइसेंस वाहन चलाने वाले कई वाहन चालकों के खिलाफ शिकंजा कसा है। इसके अलावा यातायात नियमों के तहत कई अनियमिताएं पाए जाने पर पुलिस ने जुर्माना भी वसूला। एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि जिला भर में विभिन्न स्थानों पर की गई गश्त व नाकाबंदी के तहत मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत करीब 150 लापरवाह चालकों के चालान किए गए। इनमें से 125 वाहन चालकों से मौके पर ही 34,700 रुपये जुर्माना वसूला। इनमें 83 चालान बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चलाने पर, तीन बिना बीमा करवाए वाहन चलाने पर, एक चालान अमान्य ड्राइ¨वग लाइसेंस से वाहन चलाने, एक चालान बिना सेफ्टी बेल्ट, एक बिना वर्दी, 22 बिना ड्राइ¨वग लाइसेंस, छह अनाधिकृत स्थान पर वाहन खड़ा करने, छह उतावलेपन व लापरवाही से वाहन चलाने, चार शराब पीकर वाहन चलाने, एक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने, छह ट्रिप्पल राइ¨डग करने, सात पुलिस संकेतो की अवहेलना करने, तीन खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, दो मालवाहक वाहन में सवारियों का ढोने, दो नाबालिग के, एक बिना नंबर प्लेट व एक चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।