Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वां नदी तटीकरण परियोजना कांग्रेस की देन : चंद्र कुमार

    By Edited By:
    Updated: Fri, 13 Sep 2013 01:15 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    वरिष्ठ संवाददाता, ऊना : कांगड़ा के पूर्व सांसद एवं प्रदेश में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रह चुके चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि धूमल व अनुराग केंद्र की विकास योजनाओं को लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वां नदी तटीकरण की योजना 1984 में कांग्रेस के कार्यकाल में तैयार हुई थी। इसे स्वां के साथ वन क्षेत्रों में लागू किया गया था। इसके बाद कांग्रेस ने गगरेट में इसका डिवीजन खोला और प्रथम चरण की शुरुआत कराई थी। ऊना तक रेल लाने में केंद्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्र और पूर्व सांसद स्वर्गीय चौधरी नारायण चंद पराशर की देन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौधरी चंद्र कुमार वीरवार को यहां हमीरपुर संसदीय क्षेत्र संगठनात्मक गतिविधियों के लिए बुलाई गई जिलास्तरीय समीक्षा बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रो. धूमल व अनुराग ठाकुर कई योजनाओं को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। स्वां नदी तटीकरण योजना की नींव कांग्रेस ने रखी थी। इस परियोजना की लड़ाई कांग्रेस ने केंद्र में लड़ी है। नंगल-तलवाड़ा रेल लाइन के विस्तार के लिए केंद्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्र व स्वर्गीय नारायण चंद पराशर की देन है। कांग्रेस सांसद के आग्रह पर ललित नारायण मिश्र यहां पहुंचे थे। स्वां नदी और रेल नेटवर्क उस समय बनना शुरू हुआ था जब धूमल प्रदेश की सियासत में सक्रिय भी नहीं थे और शायद अनुराग ठाकुर का जन्म भी नहीं हुआ था।

    चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में अगर पेयजल की बात की जाए तो सर्वप्रथम घुमारवीं के हरितलंगल गांव में डीटीएच विधि से पहला हैंडपंप सफलता पूर्वक लगाया गया था। अगर सिंचाई योजना की बात करें तो ऊना की जनता को मालूम है बीत सिंचाई योजना के लिए जापान से डीप बोर करने वाली दो मशीनें एक संस्था से गिफ्ट में उनके समय आई थीं। इतना जरूर है कि भाजपा के समय में इन मशीनों को मुंबई से हिमाचल तक लाने में पांच करोड़ खर्च कर डाला था। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी को लाने के पीछे आरएसएस भाजपा में अपने एजेंडे को लागू कराने का पूरा प्लान है। मोदी से कांग्रेस की लड़ाई आसान हो रही है। मोदी के नाम पर भाजपा के घटक दल भी उनका साथ नहीं दे रहे हैं।

    इससे पहले उन्होंने कांग्रेस की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में यूपीए की उपलब्धियों जिसमें आरटीआइ एक्ट, आधार कार्ड, फूड सिक्योरिटी बिल, राइट टू एजुकेशन व प्रदेश सरकार की छात्रों को निशुल्क बस यात्रा व प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की मंजूरी जैसी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस नेताओं से आह्वान किया।

    इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री ठाकुर रामलाल, ओंकार शर्मा, विरेंद्र धर्माणी, उर्मिला देवी, सतपाल रायजादा, रामदास मलांगड़, रविंद्र कुमार, देसराज समेत कई लोग मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर