Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईकोर्ट के आदेश के बाद एमएमयू में छात्रों को मिला दाखिला

    By Edited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 08:42 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, सोलन : सोल जिले के सुल्तानपुर स्थित महार्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी (एमएमयू) व

    जागरण संवाददाता, सोलन : सोल जिले के सुल्तानपुर स्थित महार्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी (एमएमयू) व प्रदेश सरकार के बीच फीस बढ़ोतरी व एमबीबीएस में छात्रों के दाखिले के विवाद पर हाईकोर्ट ने विराम लगा दिया है। हाईकोर्ट ने महार्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी को छात्रों का दाखिला करने के आदेश दिए जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधकों ने बुधवार देर रात तक छात्रों की दाखिला प्रक्रिया को जारी रखा। जानकारी के मुताबिक बुधवार सायं करीब आठ बजे तक 70 बच्चे दाखिला ले चुके थे, हालांकि अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों को देर रात तक दाखिला प्रक्रिया खुली रखी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरहाल इस मामले में एमएमयू प्रशासन ने प्रदेश सरकार व हाईकोर्ट से फीस बढ़ाने का आग्रह किया है। इस अपील पर हाईकोर्ट ने 30 सितंबर तक निर्णय लेने की बात भी कही है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि एमबीबीएस में दाखिला लेने वाले छात्रों को न्यायालय द्वारा फीस बढ़ोतरी मामले में बदलाव को भविष्य में मान्य करना होगा। हालांकि इस मामले में सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन अपने-अपने सुझाव साझा करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे।

    उल्लेखनीय है कि महार्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी में 150 एमबीबीएस की सीटें हैं जिनमें 75 सीटें स्टेट कोटे के तहत भरनी निर्धारित हैं तो वहीं 64 सीटें मैनेजमेंट कोटा व 11 एनआरआइ कोटा के तहत भरना तय किया गया है।

    बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद एमबीबीएस की पढाई के इच्छुक छात्रों ने राहत की सांस ली है।

    महार्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अजय सिंघल ने छात्रों को दाखिला देने की बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि छात्रों का दाखिला दे दिया गया है। दाखिला प्रक्रिया अभिभावकों की मांग के चलते देर शाम तक जारी रहा।

    comedy show banner
    comedy show banner