त्रिलोकपुर के माता बालासुंदरी मंदिर में शुरू हुआ नवरात्र मेला
माहामाया श्री बालासुन्दरी सिद्धपीठ त्रिलोकपुर में 15 दिन तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेले मंगलवार से आरंभ हो गए। ...और पढ़ें

नाहन [जेएनएन]: माहामाया श्री बालासुन्दरी सिद्धपीठ त्रिलोकपुर में 15 दिन तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेले मंगलवार से आरंभ हो गए। उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मंदिर न्यास बीसी बडालिया ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना, हवन, आरती तथा माता बाला सुन्दरी का घ्वज चढ़ाकर मेले का शुभारंभ किया। साथ ही मेला परिसर का दौरा करके व्यवस्थाओं का आकलन करने के उपरांत अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में हैं यह शक्ितपीठ जहां पूरी होती है मनोकामना
उन्होंने बताया कि मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। मेला स्थल को चार सेक्टर में बांटा गया है, जिसके प्रत्येक सेक्टर में एक मेजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग 450
सुरक्षा कर्मियों को मेले के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबश्विन, एसडीएम नाहन कृतिका कुल्हारी, डीएसपी प्रताप ठाकुर, तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी आरडी हरनोट, प्रबंधक मंदिर न्यास गोपाल शर्मा व हरीश कुमार व डीपीआरओ बीआर चौहान सहित कई अधिकारी वकर्मचारी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।