Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बताएगा हेल्थ कार्ड एचपी एप, कब होगा आपका टेस्ट

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 04 Aug 2017 03:57 PM (IST)

    इस एप में प्रदेश में 30 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा सारा रिकॉर्ड अब ऑनलाइन होगा।

    अब बताएगा हेल्थ कार्ड एचपी एप, कब होगा आपका टेस्ट

    शिमला, राज्य ब्यूरो। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई लोग अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के 30 से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को स्वस्थ्य रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रास्ता निकाला है। स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ कार्ड एचपी एप तैयार किया है। इस एप में प्रदेश में 30 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा सारा रिकॉर्ड अब ऑनलाइन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    किसी भी बीमारी से पीडि़त व्यक्ति को उसके टेस्ट करवाने की तारीख की सूचना उसके मोबाइल फोन पर मिल जाएगी। गत बुधवार को प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ कार्ड लांच किया था। आशा वर्कर घर-घर जाकर इस कार्ड के संबंध में 30 से अधिक आयु के व्यक्ति का स्वास्थ्य से संबंधित पूरा रिकॉर्ड लेगी। आशा वर्कर उससे पहले किसी बीमारी से ग्रस्त होने से लेकर वर्तमान में स्वास्थ्य की स्थिति और घर का पता, मोबाइल फोन नंबर का ब्योरा एकत्र कर उसे सब सेंटर से अपलोड कर देगी। इस प्रकार प्रदेश के 30 से अधिक आयु वाले लोगों के स्वास्थ्य का पूरा रिकार्ड अपलोड होगा। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग उन सभी लोगों को समय-समय पर उनके

    मोबाइल नंबर पर मैसेज कर टेस्ट करवाने के लिए सचेत करेगा। इस योजना से प्रदेश में 30 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों की स्वास्थ्य के संबंध में पूरा आंकड़ा सामने आएगा यानि कितने लोग शुगर, कैंसर आदि रोगों से पीडि़त हैं। इन आंकड़ों के अनुसार प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को नई योजना बनाने में आसानी होगी। हेल्थ कार्ड एचपी सॉफ्टवेयर के एप को इसी नाम से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

     

    इसके बाद इसमें आइडी तैयार करना होगा जिसमें आधार नंबर या मोबाइल नंबर फीड करने पर आपके पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर में ओटीपी नंबर आएगा। इस नंबर को एप में फीड करने से आपके स्वास्थ्य से जुड़ा

    पिछला पूरा रिकॉर्ड उसमें आ जाएगा जिसे आप प्रदेश से बाहर भी यदि उपचार के लिए जाते हैं तो वहां दिखा सकते हैं।