Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच मंजिला मकान ढहा, दो मरे

    By Neeraj Kumar AzadEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2016 12:32 PM (IST)

    जिला शिमला के हाटकोटी में एक मकान जमींदोज हो गया। इसमें तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है हालांकि अभी 14-15 लोगों के दबे होने की भी सूचना है।

    रोहड़ू [जेएनएन] : मूसलधार बारिश से बुधवार को सावड़ा कैंची (हाटकोटी) में पांच मंजिला मकान ढह गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया। मलबे में 20 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। मकान में पार्किंग भी थी, जिससे आठ वाहन मलबे में दब गए।
    सावड़ा कैंची निवासी जोगिंद्र चांजटा ने बताया कि उनके पांच मंजिला मकान में हार्डवेयर की एक दुकान, एक बीयर बार, एक पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर में स्टोर व एग्रो केमिकल की एक दुकान थी। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे उनका मकान ढह गया। इस कारण मलबे में दबने से जराट (सरस्वती नगर) निवासी राजकुमार (28) उर्फ निशु पुत्र सोहन लाल और शाड़ी गांव निवासी अंकुश (28) पुत्र देवेंदर की मौत हो गई। राहत व बचाव कार्य में जुटी प्रशासन की टीम ने मलबे में दबे पांच घायलों को सुरक्षित निकाल लिया जिनमें रॉनी पुत्र दीवान चंद निवासी साली, नवीन शर्मा पुत्र ईश्वर सिंह गांव मगावटा, रमेश चंद पुत्र परमानंद नेरवा व दो अन्य लोग शामिल हैं। इनमें से दो लोगों को सावड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिनमें से एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। तीन घायल सिविल अस्पताल रोहड़ू में उपचाराधीन हैं। जोगिंदर चांजटा ने बताया कि हादसे में उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

    प्रशासन ने बुलाई एनडीआरएफ की टीम
    हादसे की सूचना मिलते ही रोहडू प्रशासन की टीम एसडीएम यशपाल सिंह वर्मा के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई। राहत कार्य में तेजी लाने के लिए प्रशासन ने नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम को बुलाया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मशीनों की सहायता से मलबे को हटाया गया। देविंदर सिंह के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीम राहत कार्य में जुटी। टीम ने रस्से की सहायता से मकान के मलबे तक पहुंच कर गंभीर रूप से घायलों को सुरक्षित निकाला। एसडीएस यशपाल सिंह वर्मा ने बताया कि मलबे में कितने लोग दबे हैं, इस संबंध में स्पष्ट नहीं है।

    जुब्बल-कोटखाई के विधायक एवं सीपीएस रोहित ठाकुर विधानसभा क्षेत्र से बाहर होने के कारण घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए। उन्होंने हादसे पर शोक जताया और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर मौके पर सभी टीमों को रवाना करने के आदेश दिए गए हैं। वह घटनास्थल से प्रशासन के साथ अपडेट हैं। वहीं, पूर्व बागबानी मंत्री नरेंद्र बरागटा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हादसे पर शोक जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें