अनुराग जहां चाहेंगे, वहां देंगे जमीन : वीरभद्र
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का कहना है कि बीसीसीआइ सचिव एवं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए और जमीन लेना चाहते हैं तो सरकार जमीन देने को तैयार है।
राज्य ब्यूरो, शिमला : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का कहना है कि बीसीसीआइ सचिव एवं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए और जमीन लेना चाहते हैं तो सरकार जमीन देने को तैयार है। सरकार ने एचपीसीए को कभी जमीन देने से इन्कार नहीं किया है। जहां तक नेशनल क्रिकेट अकादमी के लिए जमीन उपलब्ध करवाने का सवाल है तो अनुराग इसके लिए सरकार को लिखें। सरकार राज्य में खेलों को बढ़ावा देना चाहती है। इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए लेकिन सवाल यह है कि एचपीसीए को नियमों के तहत क्रिकेट संघ का संचालन करना चाहिए। ऐसा कभी होता है कि क्रिकेट एसोसिएशन हिमाचल की है मगर दफ्तर जालंधर में खोल रखा है। प्रदेश में क्रिकेट संघ कार्यालय वापस लाने से कुछ नहीं होगा। असल मामला तो एचपीसीए को कंपनी से वापस सोसायटी में तबदील करना है। यदि अनुराग ठाकुर इसके लिए तैयार हैं तो मैं भी लिखकर देने को तैयार हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।