Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत

    By Neeraj Kumar AzadEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 01:01 PM (IST)

    राजधानी शिमला में कल देर शाम पश्चिम बंगाल से संबंध रखने वाले पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।

    शिमला : राजधानी शिमला में कल देर शाम पश्चिम बंगाल से संबंध रखने वाले पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा चायली के साथ लगते शड़ोग गांव में सामने आया। मृतकों में से अभी तक तीन की पहचान हो पाई है। उनके नाम देवेन, सपन और मुन्ना बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी पहुंचा दिए हैं। हादसे के शिकार हुए सभी मजदूर कारपेंटर का काम करते थे। यह मजदूर शड़ोग निवासी डॉ. मंजीत के घर पर काम कर रहे थे।
    प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि मजदूरों ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई थी। माना जा रहा है कि अंगीठी के जलने से पैदा हुई कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से कमरे में मौजूद पांचों मजदूरों की मौत हो गई। मामले की सूचना भवन मालिक डॉ. मंजीत ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क साध रही है। पुलिस अधीक्षक डीडब्ल्यू नेगी ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें