Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर में बारात ले जा रही गाड़ी लुढ़की, तीन की मौत

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2016 10:31 AM (IST)

    रामपुर के बाहली के नजदीक चौका नाला में बारात ले जा रही एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबक‍ि नौ लोग घायल हो गए।

    शिमला [जेएनएन] : जिला शिमला के रामपुर के बाहली के नजदीक चौका नाला में बारात ले जा रही एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस वाहन में कुल 12 लोग सवार थे। देर रात यह वाहन चौका नाला के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गया। इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में सुनील कुमार, चंद्र मोहन व भूषण चौहान शामिल है। यह सभी कमलाहू, भडवाली, रामपुर के रहने वाले थे। इसके अलावा हादसे में नौ लोग घायल हुए है। इनका खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जान जोखिम में डाल लेह मार्ग पर सफर जारी