रामपुर में बारात ले जा रही गाड़ी लुढ़की, तीन की मौत
रामपुर के बाहली के नजदीक चौका नाला में बारात ले जा रही एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि नौ लोग घायल हो गए।
शिमला [जेएनएन] : जिला शिमला के रामपुर के बाहली के नजदीक चौका नाला में बारात ले जा रही एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस वाहन में कुल 12 लोग सवार थे। देर रात यह वाहन चौका नाला के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गया। इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में सुनील कुमार, चंद्र मोहन व भूषण चौहान शामिल है। यह सभी कमलाहू, भडवाली, रामपुर के रहने वाले थे। इसके अलावा हादसे में नौ लोग घायल हुए है। इनका खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।