पांच दिन तक भारी बारिश की संभावना
प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में वीरवार सुबह की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई। 10 बजते ही आसमान में बादल छा गए और रिमझिम बारिश का क्रम जारी हो गया। ...और पढ़ें

शिमला, जागरण संवाददाता। प्रदेश में अगले पांच दिन तक फिर से भारी बारिश होने की संभावना
है। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान जिला शिमला के रामपुर बुशहर में सबसे अधिक 41 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि बरठीं में 30, जुब्बड़हट्टी में 28, सराहन 17, तीसा 11 व सलोनी में छह मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में वीरवार सुबह की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई। 10 बजते ही आसमान में बादल छा गए और रिमझिम बारिश का क्रम जारी हो गया। मौसम विभाग की माने तो राज्य में पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने से मौसम में परिवर्तन आया है। एक से चार सितंबर तक एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होगी, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। पांच सितंबर के बाद मौसम साफ होगा। चार जिलों कांगड़ा, शिमला, मंडी और सिरमौर में आसमान बादलों से ढका रहेगा और आद्रता बढ़कर 67-99 फीसद तक होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने से प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा, जबकि रात के समय यह 12 से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा। इसके अलावा सोलन, शिमला व सिरमौर जिलों में हवा की गति 3-12 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं आया है। वीरवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान ऊना में 34.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान केलंग में 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।