सरकारी आवास ढहा, मलबे में दबने से बच्ची की मौत
पानी के साथ पहाड़ी से आया मलबा साथ लगते आवासों में घुस गया। इस कारण दो कमरों का क्र्वाटर ढह गया, जबकि अन्य आवासों को आंशिक क्षति पहुंची है। ...और पढ़ें

रोहड़ू, संवाद सूत्र। जुब्बल के सरस्वती नगर में वन विभाग का एकब क्र्वाटर ढह जाने से एक बच्ची की मौत हो गई। वीरवार शाम को फॉरेस्ट कॉलोनी में भारी बारिश के बाद साथ लगते नाले में बाढ़ आ गई।
पानी के साथ पहाड़ी से आया मलबा साथ लगते आवासों में घुस गया। इस कारण दो कमरों का क्र्वाटर ढह गया, जबकि अन्य आवासों को आंशिक क्षति पहुंची है। तीन घंटे की मशक्कत के बाद मलबे से बच्ची को निकाला गया, लेकिन तब तकउसकी मौत हो गई थी। यह आवास वन निगम में कार्यरत चौपाल के मधौना निवासी अनीता का है। बच्ची श्रृष्टि (4) उसके भाई जोगिंद्र सिंह की बेटी है जो अपनी बुआ अनीता के पास रहती है। हादसे के समय अनीता भी क्र्वाटर में ही थी, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गया था।
यह भी पढ़ें: शिक्षक ने छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने का डाला दबाव

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।