एक रुपये प्रति किमी किराये वाली बसें चलेंगी
पचास नए बस रूटों को जारी करने के अलावा जितने भी बस अड्डे बनाए जाएंगे, वे एसी सुविधा से लैस होंगे।
शिमला, राज्य ब्यूरो। चुनावी वर्ष में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) सस्ती बसें चलाकर लोगों को किराये में राहत देगा। शहरों में एक रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराये वाली बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। अभी बसों का किराया 1.55 रुपये प्रति किलोमीटर है।
यह जानकारी परिवहन एवं खाद्य आपूर्तिमंत्री जीएस बाली ने पत्रकारों को दी। ये निर्णय एच आरटीसी व खाद्य एवं आपूर्ति निगम के निदेशक मंडल की बैठक में हुए। अस्थायी बहुद्देश्यीय सहायकों (टीएमपीए) यानी कंडक्टरों के करीब 1500 पदों को भरने को मंजूरी प्रदान की गई। परिवहन निगम की मौजूदा वर्ष में 36 करोड़ रुपये आय बढ़ी जबकि मरम्मत पर खर्च में 13 फीसद तक कमी आई है।
परिवहन कर्मियों को 80 करोड़ के लाभ दिए गए हैं। एचआरटीसी के निदेशक मंडल की बैठक में 14 नई सुपर लग्जरी बसों को वैट लीजिंग पर चलाने और आठ सीटों वाली 50 इलेक्ट्रिक वैन चलाने का जिम्मा महेंद्रा एंड महेंद्रा कंपनी को सौंप दिया गया। डेढ़ महीने के भीतर इलेक्ट्रिक वैन को चलाया जाएगा। पचास नए बस रूटों को जारी करने के अलावा जितने भी बस अड्डे बनाए जाएंगे, वे एसी सुविधा से लैस होंगे। सभी में बच्चों के खेलने के लिए अलग सुविधा होगी। नए बस अड्डों में महिला व पुरुष यात्रियों के बैठने के लिए
अलग-अलग व्यवस्था होगी। निगम से सेवानिवृत्त होने पर अब 10 हजार रुपये के स्थान पर 25 हजार रुपये और सभी को लीव एनकैशमेंट की सुविधा दी जाएगी।
कर्मचारियों की जुलाई तक पेंशन जारी कर दी गई है। खाद्य एवं आपूर्ति निगम एचआरटीसी के साथ मिलकर चुवाड़ी (चंबा) में पेट्रोल पंप खोलेगा। खाद्य एवं आपूर्ति के तीन नए गोदाम सिद्धपुर, चौंतड़ा (राजगढ़) और नेरवा में खोले गए हैं। सिविल सप्लाई द्वारा टांडा, शाहपुर व मंडी मेडिकल कॉलेज में दवा की दुकानें खोली जाएंगी। स्कूलों के बच्चों के लिए सात लाख वर्दी का आर्डर किया गया है। इसमें से 2.5 लाख वर्दियां मिल चुकी हैं। अब सरिया भी बेचा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।