Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेन लाइन से कनेक्शन लेने वालों पर सख्त हुई सरकार

    राज्य ब्यूरो, शिमला : पेयजल पाइप की मेन लाइन से पानी के कनेक्शन लेने वाले लोगों को सिंचाई एवं जनस्वा

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 22 May 2017 01:01 AM (IST)
    मेन लाइन से कनेक्शन लेने वालों पर सख्त हुई सरकार

    राज्य ब्यूरो, शिमला : पेयजल पाइप की मेन लाइन से पानी के कनेक्शन लेने वाले लोगों को सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी कर दिए हैं। सरकार ने करीब एक महीने पहले विभाग के अधिकारियों को मेन पाइप से जुड़े कनेक्शनों को काटने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक इसे लेकर जिलास्तर पर विभागीय अधिकारियों का रवैया सुस्त रहा है। जिन लोगों को मेन लाइन से पानी के कनेक्शन जोड़े गए है, उन सभी लोगों को विभाग ने नोटिस जारी करने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार के आदेश पर प्रदेशभर में मेन लाइन से कनेक्शन जोड़ने के लिए 100 से अधिक नोटिस जारी किए जा चुके है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करसोग में आइपीएच विभाग चुराग के तहत पड़ने वाले क्षेत्रों में नोटिस जारी किए गए है। यहा पाडली नाला से लोहट में स्थित भंडारण टैक में बिछाई गई मेन लाइन से ही लोगों को पानी के कनेक्शन जोड़े गए हैं। इन लोगों को विभाग टैक से नई पेयजल लाइनें बिछाने जा रहा है। इसके बाद भी अगर लोग नहीं मानते है तो विभाग स्वीकृति को रद कर कनेक्शन काट देगा।

    पेयजल संकट की बड़ी वजह मेन लाइन से कनेक्शन

    प्रदेशभर में पेयजल संकट की सबसे बड़ी वजह मेन लाइन से जोड़े गए पानी के कनेक्शन हैं। पेयजल स्रोत से भंडारण टैक के लिए जो मेन लाइन आ रही है ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक जगहों पर विभाग ने मेन लाइन से ही लोगों को पानी के कनेक्शन जोड़ दिए हैं। गावों में आबादी तो लगातार बढ़ रही है, लेकिन पेयजल लाइनें कई साल पुरानी बिछाई गई हैं। इससे पेयजल संकट की समस्या अब और विकराल होती जा रही है। खासकर गर्मियों में भंडारण टैक तक पानी की बूंद तक नहीं पहुच पाती है। ऐसे में सरकार की सख्ती लोगों को बड़ी राहत प्रदान कर सकती है।

    ..........

    मेन लाइन से जिन लोगों को पानी के कनेक्शन जोड़े गए हैं, ऐसे सभी लोगों को नोटिस दिए गए है। भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए फील्ड कर्मचारियों को नजर रखने के निर्देश दिए गए है।

    - आरएस नेगी, सहायक अभियंता सब डिविजन चुराग आइपीएच।

    ........

    सरकार ने मेन लाइन और ग्रेफ्टी लाइन से जोड़े गए पानी के कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए है। नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    - अनिल बाहरी, इजीनियर इन चीफ आइपीएच विभाग।