Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्राओं ने बैग व छातों से निकाली थी तलवारें

    जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एसएफआइ और एबीवीपी में हुई खूनी झड़प में चौंक

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 22 May 2017 01:01 AM (IST)
    छात्राओं ने बैग व छातों से निकाली थी तलवारें

    जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एसएफआइ और एबीवीपी में हुई खूनी झड़प में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की वीडियोग्राफी में एसएफआइ की रैली में शामिल छात्राएं बैग व छातों से रॉड और तलवारें निकालती कैद हुई हैं। इसके बाद एसएफआइ कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया था। पुलिस ने इसका वीडियो बनाया है। पहली बार पुलिस ने वीडियो बनाकर डिजिटल सुबूत एकत्रित किए हैं, ताकि कोर्ट में मामले को प्रभावी तरीके से रखा जा सके। शनिवार को जब एसएफआइ के सैकड़ों छात्र रैली के रूप में हॉस्टल के लिए जा रहे थे तो पुलिस को पहले से ही अंदेशा था कि एबीवीपी और एसएफआइ में दोबारा झड़प हो सकती है। पुलिस ने रैली शुरू होते ही वीडियोग्राफी बनाना शुरू कर दी थी। जैसे ही रैली समरहिल चौक पर पहुंची एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसएफआइ की रैली में मौजूद छात्रों को घूरना शुरू कर दिया। इसी बीच रैली में मौजूद छात्राओं ने अपने बैग, छातो से तलवारें, रॉड और खूखरियां निकाल कर लड़कों को दीं। पुलिस की मौजूदगी में एसएफआइ कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया। ये सारा पुलिस की वीडियो में कैद होता रहा है। इस वीडियो में एसएफआइ के अधिकांश इकाई एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस हमले में एसएफआइ के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी कार्यकर्ता दीपक को पकड़ लिया और तेजधार हथियारों से हमला किया। इसी बीच दो पुलिस कर्मियों ने दीपक को छुड़ाया। इसके बाद एसएफआइ के कार्यकर्ता टैगोर हॉस्टल की ओर भाग गए। इसके बाद ही पुलिस ने एसएफआइ के 21 कार्यकर्ता गिरफ्तार किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ........

    जब समरहिल चौक पर एसएफआइ के कार्यकर्ता रैली से हॉस्टल की ओर जा रहे थे तो उसी समय एबीवीपी के कार्यकर्ता चौक पर खड़े थे। एसएफआइ के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया था। ये सारी वारदात वीडियो में रिकॉर्ड है।

    राजेंद्र शर्मा, डीएसपी।