Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में कार खाई में गिरी, छह लोगों की मौत

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 07:54 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में कार खाई में गिरने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल में कार खाई में गिरी, छह लोगों की मौत

    संवाद सूत्र, नेरवा। शिमला जिला की नेरवा तहसील के तहत खूद न्योल पंचायत में सोमवार रात एक कार हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। इड़ा गांव में विवाह समारोह से शामठा लौटते समय आल्टो कार करीब पांच सौ फुट गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना का पता चलते ही पूरे न्योल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा रात करीब दो बजे इड़ा गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान मोहर सिंह (52) पुत्र ध्यानू गांव चौड़ डाकघर टिकरी, सूरत सिंह (38) पुत्र रति राम गांव शामठा टिकरी, बलवंत (37) पुत्र सीता राम गांव बजाह टिकरी, वंशी लाल (38) पुत्र मनसा राम गांव चईजन टिकरी, कंवर सिंह (42) पुत्र देबू राम गांव चईजन व ओम प्रकाश (27) पुत्र कर्म चंद गांव डिम्ब तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में हुई है। मोहर सिंह का शव सुबह छह बजे घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मिला। वह गाड़ी से छिटक कर दूर जा गिरा था। पहले तो उसका इस गाड़ी में होने का पता ही नहीं चला, क्योंकि इड़ा से दो गाडि़यां निकली थी।

    लोगों ने सोचा की वह दूसरी गाड़ी में होगा, लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई व उसका शव दुर्घटनास्थल के समीप ही पड़ा मिला।एसएचओ नेरवा नरेंद्र सिंह टीम के साथ व नायब तहसीलदार नेरवा मोहि राम चौहान दुर्घटनास्थल पर रात को ही पहुंच गए थे। नायब तहसीलदार ने प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये प्रदान किए। मंगलवार को नेरवा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

    उधर, चौपाल के विधायक डॉ. सुभाष चंद मंगलेट, भाजपा नेत्री सीमा मेहता, जिला परिषद सदस्य वीना पोटन, मानु भाविया वार्ड के बीडीसी सदस्य मनोहर शर्मा व खूंद न्योल पंचायत प्रधान भगत राम टांसटा ने दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है।

    यह भी पढ़ेंः बस चालक की कनपटी पर तान दी पिस्तौल 

    हिमाचल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें