Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में पानी महंगा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 Apr 2017 01:00 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल में एक अप्रैल से पीने का पानी महगा हो गया है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य (आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल में पानी महंगा

    राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल में एक अप्रैल से पीने का पानी महगा हो गया है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य (आइपीएच) विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले वाले पानी की दरों, नगर पंचायत व नगर परिषदों दिए जाने वाले पानी सहित नगर निगम शिमला, नगर परिषद सोलन व नगर परिषद पालमपुर को दी जानी वाली बल्क सप्लाई के दाम 10 फीसद महगी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी की बढ़ी हुई दरे लागू हो गई हैं, लेकिन विभाग ने इस बारे में अभी अधिसूचना जारी नहीं की है। अधिकारियों के मुताबिक पानी की बढ़ी हुई दरों की अधिसूचना अगले सप्ताह तक जारी की जा सकती है। अब लाखों उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई दर के साथ पानी का बिल आएगा।

    ग्रामीण क्षेत्रों में नई दरे लागू होने के बाद अब घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 31.40 रुपये प्रति कनेक्शन के हिसाब से चुकाने होंगे। 31 मार्च 2017 तक पानी की यह दरे 28.55 रुपये प्रति कनेक्शन थीं। व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 25.19 रुपये प्रति किलोलीटर की दर से बिल दिया जाएगा। पहले पानी की यही दर 22.90 रुपये प्रति किलोलीटर थी। शहरी निकायों नगर पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम को को भी दी जाने वाली बल्क सप्लाई का रेट भी बढ़ाया गया है। ऐसे में शहरों में रहने वाले लोगों को भी पानी का बिल चुकाने के लिए पहले से अधिक पैसे चुकाने होंगे।

    --------------------

    नगर पंचायत व नगर परिषद को पानी की दरे:

    घरेलू/व्यावसायिक पहले दरें अब दरे

    घरेलू 11.45 प्रति केएल 12.60 प्रति केएल

    व्यावसायिक 22.90 प्रति केएल 25.19 प्रति केएल

    --------------

    सोलन, पालमपुर व नगर निगम शिमला के बल्क सप्लाई रेट:

    शहर पुरानी रेट नई रेट दरे

    नगर निगम शिमला 22.90 प्रति केएल 25.19 प्रति केएल

    नगर परिषद सोलन 22.90 प्रति केएल 25.19 प्रति केएल

    नगर परिषद पालमपुर 11.44 प्रति केएल 12.59 प्रति केएल

    -----------------

    प्रदेश में एक अप्रैल से पानी के बढ़ी हुई दरे लागू हो गई है। इस बारे में दो दिन में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

    -अनिल बाहरी, इजीनियर-इन-चीफ,आईपीएच विभाग।