सीबीआइ ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किए एमएसएमई के दो अधिकारी
जागरण संवाददाता, सोलन : जिला सोलन के चंबाघाट स्थित मध्यम लघु एवं सूक्ष्म उद्योग (एमएसएमई) में सीबीआइ
जागरण संवाददाता, सोलन : जिला सोलन के चंबाघाट स्थित मध्यम लघु एवं सूक्ष्म उद्योग (एमएसएमई) में सीबीआइ की टीम ने बुधवार को दबिश देकर दो अधिकारियों को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों अधिकारी एक उद्योगपति को अनापत्ति प्रमाणपत्र देने की एवज में 25 हजार रुपये रिश्वत की माग कर रहे थे।
रिश्वत की मांग पर उद्योगपति ने सीबीआइ से शिकायत की थी। सीबीआइ की टीम बुधवार सुबह सोलन पहुची और एमएसएमई कार्यालय का दौरा किया। टीम ने स्थिति का जायजा लेने के बाद जाल बिछाया व दोपहर बाद एमएसएमई के सहायक निदेशक व इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रगे हाथों पकड़ा। देर शाम तक कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर सीबीाआइ टीम कार्रवाई में जुटी रही। कार्यालय में सीबीआइ दबिश की सूचना से अफरातफरी का माहौल रहा। अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के इस कार्रवाई से हाथ पांव फूल गए। सीबीआइ टीम में शामिल अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।