Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरभद्र स‍िंह व जीएस बाली अलग अलग दिल्ली रवाना

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 03:43 PM (IST)

    राहुल गांधी की रैली में मंच पर नेताओं की सूची से नाम कटने के बाद बेरोजगारी भत्ते के मामले में आमने सामने आए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व मंत्री जीएस बाली आज दिल्ली रवाना हो गए

    शिमला [जेएनएन] : राहुल गांधी की रैली में मंच पर नेताओं की सूची से नाम कटने के बाद बेरोजगारी भत्ते के मामले में आमने सामने आए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व कैबिनेट मंत्री जीएस बाली आज दिल्ली रवाना हो गए। प्रदेश सचिवालय में कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह हेलीकाप्टर तथा जीएस बाली सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए। परिवहन मंत्री जीएस बाली कैबिनेट की बैठक खत्म होते ही दिल्ली के लिए निकल गए! हालांकि, सीएम वीरभद्र सिंह को भी आज ही दिल्ली जाना था, पर बाली बिना इंतजार किए सड़क मार्ग
    से दिल्ली के लिए निकल पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: बाली सम्माननीय लेकिन फैलाते है सनसनी : वीरभद्र

    जबकि सीएम वीरभद्र सिंह हेलिकाप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। बाली दिल्ली में पार्टी के कुछ नेताओं के समक्ष अपनी बात रख सकते हैं। इनमें बेरोजगारी भत्ते का मुद्दा सबसे अहम है, जिसे बाली पार्टी के घोषणा पत्र का हवाला देकर बार-बार सार्वजनिक तौर पर उठा रहे हैं। बाली इस मुद्दे को दिल्ली में पार्टी की हिमाचल मामलों की प्रभारी अंबिका सोनी से उठा सकते हैं।

    पढ़ें: बेरोजगारी भत्ते पर बाली बोले, एक बार घोषणा पत्र तो पढ़ लें मुख्यमंत्री

    बाली यूं भी अब उत्तराखंड में पार्टी के बतौर आब्जर्वर तैनात किए गए हैं, वहां विधानसभा चुनाव भी घोषित हो चुके हैं। इस नाते भी उन्हें दिल्ली में पार्टी नेताओं से मिलना है। बाली शनिवार को भी सीएम ऑफिस से गुस्से में बाहर आए और कांगड़ा की तरफ रवाना हो गए। इसे कहीं न कहीं प्रदेश में कांग्रेस के कुछ नेताओं में चल रही जुबानी जंग से लेकर राहुल गांधी की रैली में जीएस बाली को मंच पर स्थान न मिलने के बाद शुरू हुई सियासत के साथ जोड़ा जा रहा है।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: