शोघी की निकिता देश के 18 खूबसूरत चेहरों में शामिल
जागरण संवाददाता, शिमला : प्रदेश की खूबसूरत लड़की निकिता शर्मा को देश भर के 18 खूबसूरत चेहरों में जगह
जागरण संवाददाता, शिमला : प्रदेश की खूबसूरत लड़की निकिता शर्मा को देश भर के 18 खूबसूरत चेहरों में जगह मिली है। दरअसल एमटेक की पढ़ाई कर रही 21 वर्षीय निकिता का चयन मिस इंडिया क्रिएटिव में हुआ है। 2015 में मनाली में आयोजित मिस नेशनल विंटर कार्निवाल क्वीन रह चुकी निकिता ने इस साल बीटेक की पढ़ाई पूरी की है। मूलत: शोघी की रहने वाली निकिता इस बात से बखूबी बाकिफ है कि ग्लैमर की दुनिया का लंबा समय नहीं होता। लिहाजा निकिता शर्मा पढ़ाई से भी कोई समझौता नहीं करना चाहती। 22 फरवरी 1995 को जन्मी निकिता अब तक कई फोटोशूट भी कर चुकी हैं लेकिन पढ़ाई की कीमत पर कतई भी नहीं। मिस इंडिया क्रिएटिव के ऑडिशन देश भर में हुए थे। फरवरी में चंडीगढ़ में आयोजित ऑडिशन में हिमाचल की दो बालाओं ने जगह बनाई जिसमें से एक निकिता भी थी। दैनिक जागरण से बातचीत में निकिता ने कहा कि पंजाबी फिल्मों व म्यूजिक एलबम के कई ऑफर मिले लेकिन वह चाहती है कि शुरुआत बॉलीवुड से करें। एमटेक की पढ़ाई के दौरान कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता। सनद रहे कि निकिता ने इसी साल बडू साहिब से बीटेक की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद जेपी यूनिवर्सिटी से एमटेक की पढ़ाई कर रही है। हालाकि परिवार की तरफ से निकिता को कोई भी बंदिश नहीं है लेकिन वह खुद सीमाओं को जानती है। 19 अगस्त को दिल्ली में आयोजित हो रही मिस इंडिया क्रिएटिव प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।