छात्रा के अपहरण का प्रयास, ऑटो से कूदकर बचाई जान
पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। थाना के कर्मचारी चालक की तलाश में जुट गए हैं। ...और पढ़ें

रामपुर बुशहर, संवाद सहयोगी। नोगली से रामपुर आ रही छात्रा के अपहरण का प्रयास किया गया। पाटबंगला के पास छात्रा ने ऑटो से कूदकर जान बचाई। छात्रा की निशानदेही पर पुलिस उस ऑटो
चालक की तलाश में जुट गई है, परंतु देर शाम तक उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई थी। पुलिस ने ऑटो यूनियन के प्रधान समेत अन्य चालकों को सुबह 11 बजे थाना तलब कर लिया था। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। थाना के कर्मचारी चालक की तलाश में जुट गए हैं। सूचना मिलते ही छात्रा के पिता भी रामपुर पहुंच गए थे।
सुबह करीब पौने नौ बजे आठवीं की छात्रा दो अन्य सहेलियों के साथ नोगली से रामपुर स्कूल की ओर निकली। बस छूट जाने के कारण दो छात्राएं निकल गई और एक छात्रा को ऑटो में आना पड़ा।
चालक ने छात्रा को स्कूल के पास नहीं उतारा, जबकि वह चालक से उसे उतारने के लिए गुहार लगाती रही। बाद में रामपुर से दो किलोमीटर दूर पाट बंगला में छात्रा ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी, जिससे उसे हल्की चोट भी आई है। इसके बाद छात्रा स्कूल पहुंची और उसने शिक्षकों को आपबीती सुनाई। इसके बाद छात्रा व शिक्षक थाना पहुंचे गए।
थाना रामपुर प्राारी संजीव कुमार ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। काफी खोजबीन के बाद भी चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। छात्रा से दो-तीन चालकों की शिनाख्त भी करवाई गई है। छात्रा काफी डरी हुई है और अभी अपने घर चली गई है। पुलिस दोबारा छात्रा से पूछताछ करेगी और चालक को तलाश करने का प्रयास करेगी। पुलिस की अलग-अलग टीमें चालक को तलाश करने का पूरा प्रयास कर रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।